ग्रामीणों पर हमला करने वाले हाथी को बाड़े में रखा जाएगा

By भाषा | Updated: December 7, 2020 19:34 IST2020-12-07T19:34:09+5:302020-12-07T19:34:09+5:30

Elephants attacking villagers will be kept in the enclosure | ग्रामीणों पर हमला करने वाले हाथी को बाड़े में रखा जाएगा

ग्रामीणों पर हमला करने वाले हाथी को बाड़े में रखा जाएगा

मंडला (मप्र), सात नवंबर जिले के वन अधिकारियों ने दो ग्रामीणों को घायल करने वाले एक जंगली हाथी को पकड़ा है। अब इस हाथी को कान्हा बाघ अभयारण्य (केटीआर) में एक बाड़े में भेजा जाएगा।

अभयारण्य के क्षेत्र निदेशक एस के सिंह ने सोमवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि हाथी को अभयारण्य के मुख्य क्षेत्र में भटकते हुए रविवार को पकड़ लिया गया। अब इसे केटीआर के किसली क्षेत्र में बनाए जा रहे एक बाड़े में भेजने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि हाथी को स्थानांतरित करने के लिए केटीआर में एक क्रेन मौके पर पहुंच गई है।

सिंह ने कहा कि पेंच बाघ अभयारण्य के क्षेत्र निदेशक विक्रम सिंह परिहार इस हाथी को बाड़े में स्थानांतरित करने के अभियान की निगरानी कर रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पकड़ा गया हाथी एक सप्ताह पहले हिंसक हो गया था जबकि इसका एक साथी जबलपुर जिले के एक गांव में विद्युत तारों के करंट की चपेट में आने से मारा गया था।

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले हाथी ने ग्रामीणों का पीछा किया और इसने दो ग्रामीणों को मंडला जिले के जंगलों में घायल कर दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Elephants attacking villagers will be kept in the enclosure

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे