तमिलनाडु-केरल सीमा पर ट्रेन की चपेट में आने से घायल हुए हाथी ने तोड़ा दम

By भाषा | Updated: March 18, 2021 16:56 IST2021-03-18T16:56:42+5:302021-03-18T16:56:42+5:30

Elephant injured after being hit by train hit Tamil Nadu-Kerala border | तमिलनाडु-केरल सीमा पर ट्रेन की चपेट में आने से घायल हुए हाथी ने तोड़ा दम

तमिलनाडु-केरल सीमा पर ट्रेन की चपेट में आने से घायल हुए हाथी ने तोड़ा दम

कोयंबटूर, 18 मार्च तमिलनाडु-केरल सीमा पर एक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से घायल हुए 25 साल के हाथी की मौत हो गई। वन विभाग के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि बुधवार रात में हाथी की मौत हो गई और इसके साथ ही जिले में इस साल अब तक मरने वाले हाथियों की सँख्या बढ़कर पांच हो गई।

हाथी पिछले सोमवार को पाडुपाथी गांव में रेल पटरी से गुजर रहा था तभी पीछे से तिरुवनंतपुरम-चेन्नई एक्सप्रेस ट्रेन से उसे टक्कर लगी । घटना देर रात करीब डेढ़ बजे की है। वह बुरी तरह से घायल हो गया था और उसका इलाज चाडीवयाल हाथी शिविर में चल रहा था।

वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि बुधवार शाम में उसकी हालत और खराब हो गई और रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर उसकी मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Elephant injured after being hit by train hit Tamil Nadu-Kerala border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे