असम के नंदनपुर में बिजली की तार की चपेट में आने से हाथी की मौत
By भाषा | Updated: November 16, 2021 23:45 IST2021-11-16T23:45:52+5:302021-11-16T23:45:52+5:30

असम के नंदनपुर में बिजली की तार की चपेट में आने से हाथी की मौत
गुवाहाटी, 16 नवंबर असम के होजई जिले में बिजली की एक तार की चपेट में आने से मंगलवार को एक हाथी की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
असम के वन मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि यह घटना तड़के चार बजकर 30 मिनट पर कपिली घाटी रेंज के नंदनपुर में हुई। उन्होंने बताया कि होजई के संभागीय वन अधिकारी के अनुसार करीब 45-46 वर्ष के एक हाथी की बिजली की तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि हाथी का पोस्टमार्टम किया गया और रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।