Electoral Bonds data case: आम आदमी पार्टी को स्पाइसजेट और टेक महिंद्रा ने दिया चंदा, निर्वाचन आयोग ने पेश किया आंकड़े
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 22, 2024 13:15 IST2024-03-22T13:13:33+5:302024-03-22T13:15:10+5:30
Electoral Bonds data case: डिराइव ट्रेडिंग एंड रिसोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड , वर्धमान टेक्सटाईल्स लिमिटेड, वी एम सालगाओकार कोरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड वे बड़ी कंपनियां हैं।

file photo
Electoral Bonds data case: स्पाइसजेट और टेक महिंद्रा उन दानकर्ताओं में शामिल हैं जिन्होंने चुनावी बॉण्ड के माध्यम से आम आदमी पार्टी (आप) को चंदा दिया। निर्वाचन आयोग द्वारा सार्वजनिक किये गये आंकड़ों से यह जानकारी सामने आयी है। निर्वाचन आयोग ने चुनावी बॉण्ड के नये आंकड़े सार्वजनिक किए, जिनमें इनकी विशिष्ट अक्षरांकीय संख्या भी शामिल हैं। विशिष्ट अक्षरांकीय संख्या से, चंदा प्राप्त करने वाले राजनीतिक दलों के साथ बॉण्ड के खरीददारों का मिलान करने में मदद मिल सकती है।
मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड, टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, बीजी शिर्के कंस्ट्रक्शन टेक्नॉलोजी प्राइवेट लिमिटेड, बजाज ऑटो लिमिटेड, टेक महिंद्रा लिमिटेड, स्पाइसजेट लिमिटेड, डिराइव ट्रेडिंग एंड रिसोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड , वर्धमान टेक्सटाईल्स लिमिटेड, वी एम सालगाओकार कोरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड वे बड़ी कंपनियां हैं।
जिन्होंने चुनावी बॉण्ड के माध्यम से पार्टी को चंदा दिया। चंदा देने वाली अन्य कंपनियां ऑस्टिन प्लाइवुड प्राइवेट लिमिटेड अभिनंदन स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड, क्रिसेंट पावर लिमिटेड, डेम्पो इंडस्ट्रीज़ प्राइवेट लिमिटेड नवहिंद पेपर्स एंड पब हैं।