असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र, बिहार के मतदाताओं को दिया धन्यवाद, कहा, 'AIMIM के लिए मतदान करने वाले हर वोटर का शुक्रिया'
By भाषा | Updated: October 25, 2019 14:36 IST2019-10-25T14:36:05+5:302019-10-25T14:36:05+5:30
Asaduddin Owaisi: एआईएमएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में दो सीटों और बिहार की किशनगंज सीट पर उपचुनावों में मिली जीत के बाद मतदाताओं को कहा शुक्रिया

असदुद्दीन ने महाराष्ट्र और बिहार के मतदाताओं को कहा शुक्रिया
हैदराबाद:एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और अन्य राज्यों में हुए उपचुनावों में पार्टी के लिए मतदान करने वालों को धन्यवाद देते हुए उम्मीद जताई कि पार्टी महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में और मजबूत होगी।
ओवैसी ने गुरुवार रात को ट्वीट किया, ‘‘मजलिस एक आंदोलन है और हमने लंबी दूरी तय की है और यहां पहुंचने के लिए हमने कई बाधाओं का सामना किया है। मैं एआईएमआईएम के लिए मतदान करने वाले हर मतदाता का शुक्रिया अदा करता हूं। मालेगांव एवं धुले के लोगों ने हम पर जो भरोसा दिलाया है, हम उसके लिए आभारी हैं। इंशाअल्लाह, हम निराश नहीं करेंगे।’’
Majlis is a movement & we have come a long way and have faced immense obstacles to get here
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) October 24, 2019
I’d first like to thank every voter who voted for an @aimim_national. We are also humbled by the trust people of Malegaon & Dhule have placed in us. Inshallah, we’ll not disappoint https://t.co/pKMZ3xYAmS
AIMIM ने बिहार में खोला खाता
एआईएमआईएम को महाराष्ट्र की मालेगांव और धुले सीटों पर जीत मिली है। इसके अलावा पार्टी ने किशनगंज सीट जीतकर बिहार विधानसभा में भी पदार्पण किया है। उन्होंने महाराष्ट्र इकाई अध्यक्ष इम्तियाज जलील और बिहार के नेता अख्तारुल ईमान के नेतृत्व की सराहना की और किशनगंज के लोगों को धन्यवाद दिया।
ओवैसी ने कहा, ‘‘एआईएमआईएम की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष इम्तियाज जलील की कड़ी मेहनत की प्रशंसा नहीं करना अनुचित होगा। मुझे अख्तारुल ईमान के नेतृत्व और किशनगंज के लोगों की भी सराहना करनी चाहिए। सीमांचल के लोगों के प्रति मेरी प्रतिबद्धता अडिग रहेगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘औरंगाबाद के लोगों के लिए: आपने पहले हम पर जो भरोसा जताया था, हम उसे पुन: हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने का वादा करते हैं। डॉ. गफ्फार कादरी बहुत सक्षम और प्रतिबद्ध नेता हैं। मुंबई के अध्यक्ष फैय्याज खान ने कड़ी मेहनत की है। हालांकि हम मुंबई में हार गए लेकिन मुझे जल्द वापसी की उम्मीद है।’’ उन्होंने पार्टी के उत्तर प्रदेश में भी मजबूत होने की उम्मीद जताई।