चुनाव आयोग के दल ने की असम में चुनाव तैयारियों की समीक्षा

By भाषा | Updated: February 16, 2021 21:24 IST2021-02-16T21:24:18+5:302021-02-16T21:24:18+5:30

Election Commission team reviews election preparations in Assam | चुनाव आयोग के दल ने की असम में चुनाव तैयारियों की समीक्षा

चुनाव आयोग के दल ने की असम में चुनाव तैयारियों की समीक्षा

गुवाहाटी, 16 फरवरी चुनाव आयोग के महानिदेशक धमेंद्र शर्मा की अगुवाई में उसके वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल असम में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए असम आया है।

मंगलवार को यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार शर्मा के साथ चुनाव आयोग के वरिष्ठ प्रधान सचिव नरेंद्र एन बुटोलिया, सचिव अजोय कुमार वर्मा भी हैं।

दल ने 18-20 जनवरी के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा की गयी राज्य की यात्रा के बाद उठाये गये कदमों की समीक्षा की। उसने मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधाओं, अनुषांगिक मतदान केंद्रों, खासकर कम मतदान प्रतिशत के संदर्भ में लक्षित व्यवस्थित मतदाता जागरूकता एवं चुनाव सहभागिता गतिविधियां आदि की दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा की।

दल ने कोविड-19 नियमों के अनुपालन के साथ दिव्यांगों और 80 साल से अधिक उम्र के बुर्जुगों को मतदान में सहुलियत देने पर बल दिया।

चुनाव आयोग की यह टीम रविवार शाम राज्य में पहुंची और यह सोमवार सुबह को नगांव और कामरूप जिलों में कुछ मतदान केंद्रों पर गयी। उसने 11 जिलों के अधिकारियों एवं प्रवर्तन विभागों के प्रमुखों के साथ बैठक की।

दल ने बाकी 22 जिलों के उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ वहां की स्थिति एवं चुनाव तैयारियों के मूल्यांकन के लिए वीडियो कांफ्रेंस की।

कानून व्यवस्था के सिलसिले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं सीआरपीएफ अधिकारियों के साथ भी इस दल की बैठक हुई।

दल की तीन दिवसीय यात्रा मुख्य सचिव जिष्णु बरूआ और राज्य के विभिन्न विभागों के सचिवों के साथ बैठक के साथ समाप्त हुई।

राज्य की 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए मार्च अप्रैल में चुनाव है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Election Commission team reviews election preparations in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे