बंगाल में नगर निकाय चुनाव की तारीख पर पुनर्विचार करे चुनाव आयोग : भाजपा

By भाषा | Updated: December 29, 2021 22:01 IST2021-12-29T22:01:44+5:302021-12-29T22:01:44+5:30

Election Commission should reconsider the date of municipal elections in Bengal: BJP | बंगाल में नगर निकाय चुनाव की तारीख पर पुनर्विचार करे चुनाव आयोग : भाजपा

बंगाल में नगर निकाय चुनाव की तारीख पर पुनर्विचार करे चुनाव आयोग : भाजपा

कोलकाता, 29 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कोविड-19 महामारी की तीसरी संभावित लहर के मद्देनजर राज्य चुनाव आयोग से चार नगर निगमों के आगामी चुनाव की तारीख पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। बंगाल में चार नगर निगमों के लिए अगले वर्ष 22 जनवरी को चुनाव होने हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान पर राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सवाल किया कि क्या केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार भी पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को स्थगित कर देगी।

दरअसल, पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग ने सिलीगुड़ी, चंदननगर, विधाननगर और आसनसोल नगर निगमों के लिए चुनाव 22 जनवरी को कराने की सोमवार को घोषणा की थी।

मजूमदार ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, " राज्य चुनाव आयोग ने चार नगर निगम क्षेत्रों के लिए चुनावों की तारीख की घोषणा कर दी है। लेकिन, मौजूदा समय में राज्य में कोविड-19 के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। इसलिए हम चुनाव आयोग से तारीखों पर पुनर्विचार करने की मांग करते हैं। चुनाव आयोग स्वास्थ्य विशेषज्ञों से इस मामले पर सलाह ले सकता है। महामारी की तीसरी संभावित लहर की आशंका को देखते हुए हमें चुनाव कराने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Election Commission should reconsider the date of municipal elections in Bengal: BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे