राष्ट्रपति चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा आज करेगा चुनाव आयोग, तीन बजे किया जाएगा ऐलान

By विनीत कुमार | Published: June 9, 2022 11:50 AM2022-06-09T11:50:34+5:302022-06-09T11:59:59+5:30

भारत के अगले राष्ट्रपति के चुनाव से संबंधित कार्यक्रम की घोषणा चुनाव आयोग आज दिन में तीन बजे करेगा। मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है।

Election Commission of India to announce schedule for election of next President of India today at 1500 hours | राष्ट्रपति चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा आज करेगा चुनाव आयोग, तीन बजे किया जाएगा ऐलान

राष्ट्रपति चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा आज करेगा चुनाव आयोग (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा करेगा। चुनाव आयोग के मुताबिक दिन में तीन बजे इसका ऐलान होगा। 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है और अगले राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए चुनाव उससे पहले संपन्न होना चाहिए। राष्ट्रपति चुनाव में संसद के दोनों सदनों के सदस्यों के अलावा सभी राज्य के विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और संघ शासित प्रदेश पुडुचेरी के विधानसभा के सदस्य वोट डाल सकते हैं। 

राज्यसभा, लोकसभा या विधानसभाओं के मनोनीत सदस्यों को राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने का अधिकार नहीं है। ऐसे ही, राज्यों के विधान परिषदों के सदस्यों को भी राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेने का अधिकार नहीं है। गौरतलब है कि 2017 में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 17 जुलाई को हुआ था और मतगणना 20 जुलाई को हुई थी।

Web Title: Election Commission of India to announce schedule for election of next President of India today at 1500 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे