पीएम मोदी पर व्यक्तिगत टिप्पणी के आरोप में नवजोत सिंह सिद्धू को चुनाव आयोग का नोटिस

By रजनीश | Published: May 1, 2019 07:10 PM2019-05-01T19:10:46+5:302019-05-01T19:10:46+5:30

अहमदाबाद रैली में अपने भाषण के दौरान सिद्धू ने कहा, यह लोकसभा चुनाव भगवान कृष्ण और कंस, राम और रावण, गोडसे और गांधी के बीच है। राफेल सौदे, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर सिद्धू पीएम मोदी की जमकर आलोचना की.. 

Election Commission of India gives notice to Navjot Singh Sidhu for allegedly making personal remarks against Prime Minister Narendra Modi Ahmedabad | पीएम मोदी पर व्यक्तिगत टिप्पणी के आरोप में नवजोत सिंह सिद्धू को चुनाव आयोग का नोटिस

नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं।

भारतीय चुनाव आयोग ने पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को नोटिस दिया है। आयोग ने यह नोटिस पीएम नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत टिप्पणी करने के लिए सिद्धू को दिया है। भारतीय चुनाव आयोग ने इस नोटिस का जवाब देने के लिए सिद्धू को कल शाम 6 बजे तक का समय दिया है।

अहमदाबाद की चुनावी रैली में सिद्धू का भाषण-
अहमदाबाद में अपनी चुनावी रैली के दौरान सिद्धू ने अपने भाषण में पीएम मोदी पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा देश के खजाने को जेबों में डाल रहे हो तुम नरेंद्र दामोदर दास मोदी। अंबानी अडानी को लाखों करोंड़ो रुपए सरकारी बैंकों के चोरी करवा दिए। 

सिद्धू ने यह भी कहा था कि गोधरा कांड कराने वाला राष्ट्र भक्ति की बात नहीं कर सकता। लोकतंत्र को गुंडा तंत्र मत बनाओ। उन्होंने यह भी कहा था कि पेट खाली है योगा कराया जा रहा है। जेब खाली है खाता खुलावाया जा रहा है। खाने को खाना नहीं शौचालय बनाया जा रहा है। गांव में पानी नहीं डिजिटल इंडिया बनाया जा रहा है।

अपने भाषण में सिद्धू ने यह भी कहा, यह लोकसभा चुनाव भगवान कृष्ण और कंस, राम और रावण, गोडसे और गांधी के बीच है। राफेल सौदे, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर सिद्धू पीएम मोदी की जमकर आलोचना की। 

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल सिद्धू ने कहा, ‘‘चीन समुद्र के भीतर रेलवे लाइन बिछा रहा है। अमेरिका मंगल पर जीवन खोज रहा है। रूस रोबोट आर्मी बना रहा है और भारत क्या कर रहा है? हम चौकीदार बना रहे हैं जो वास्तव में चोर है। मैं आपको बता रहा हूं कि आप वास्तव में चोर हैं'।

Web Title: Election Commission of India gives notice to Navjot Singh Sidhu for allegedly making personal remarks against Prime Minister Narendra Modi Ahmedabad