निर्वाचन आयोग ने मिजोरम की सेरछिप विधानसभा सीट पर मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया
By भाषा | Updated: April 15, 2021 22:45 IST2021-04-15T22:45:34+5:302021-04-15T22:45:34+5:30

निर्वाचन आयोग ने मिजोरम की सेरछिप विधानसभा सीट पर मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया
नयी दिल्ली, 15 अप्रैल निर्वाचन आयोग ने पार्टियों की मांगों के बाद मिजोरम में सेरछिप विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान का समय बृहस्पतिवार को एक घंटा बढ़ा दिया।
आयोग ने एक बयान में कहा कि सेरछिप विधानसभा सीट के लिए 17 अप्रैल को मतदान का समय अब सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक के बजाय सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक कर दिया गया है।
बयान में कहा गया है, ‘‘आयोग को उम्मीद है कि उसके निर्णय से बड़ी संख्या में मतदाताओं को मतदान करने में मदद मिलेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।