नयी दिल्ली, 26 फरवरी चुनाव आयोग शुक्रवार दोपहर बाद तमिलनाडु, असम, केरल, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है।
आयोग ने यह जानकारी दी।
चुनाव आयोग इस संबंध में शाम साढ़े चार बजे संवाददाता सम्मेलन करने वाला है।
गौरतलब है कि चार राज्यों तमिलनाडु, असम, केरल और पश्चिम बंगाल में विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल मई और जून में समाप्त हो रहा है।
वहीं, पुडुचेरी में विश्वास मत पर मतदान से पहले मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी द्वारा इस्तीफा देने से कांग्रेस नीत सरकार गिर गई थी और वहां विधानसभा भंग कर राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।