कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान, चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

By अनिल शर्मा | Updated: March 29, 2023 11:48 IST2023-03-29T08:43:58+5:302023-03-29T11:48:09+5:30

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पहले कहा था कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे। वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।

Election Commission announce Karnataka Legislative Assembly Election schedule today | कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान, चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान, चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

Highlights 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल मई में समाप्त होगा।मैदान में तीन शीर्ष राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) हैं।

बेंगलुरुः भारत निर्वाचन आयोग (ECI) आज सुबह 11:30 बजे कर्नाटक विधानसभा के आम चुनाव की घोषणा करेगा। 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल मई में समाप्त होगा। मैदान में तीन शीर्ष राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) हैं। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पहले कहा था कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे। वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।

गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थ।  वहीं, कांग्रेस ने 80 और जदयू ने 37 सीटें जीती थीं। हालांकि, कोई भी दल बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाया। ऐसे में कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई और जेडीएस नेता कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री बनाया गया। लेकिन करीब 14 महीने बाद कई कांग्रेसी विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था और भाजपा के साथ आ गए थे। राज्य में फिर बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में सरकार बनाई गई। लेकिन दो साल बाद येदियुरप्पा ने भी इस्तीफा दे दिया। इसके बाद बसवराज बोम्मई राज्य के सीएम बनाए गए।

दो सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया

कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शनिवार को कहा कि राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में वह दो सीटों से चुनाव लड़ना चाहते हैं। हालांकि, पार्टी ने उन्हें मैसुरु जिले में वरुणा सीट से प्रत्याशी बनाया है जिस पर उनकी स्थिति काफी मजबूत मानी जाती है।

उन्होंने कहा कि यदि पार्टी तैयार हो जाती है तो वह वरुणा के अलावा कोलार से भी किस्मत आजमाना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने मई में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को ही 124 प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी की जिसमें सिद्धरमैया को वरुणा से प्रत्याशी बनाया गया है। यह करीब पांच साल के अंतराल के बाद उनकी गृह विधानसभा सीट पर वापसी है जिसका मौजूदा समय में उनके बेटे यतींद्र सिद्धरमैया प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

 

Web Title: Election Commission announce Karnataka Legislative Assembly Election schedule today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे