अरुणाचल प्रदेश में बुजुर्ग महिला की जलकर मौत
By भाषा | Updated: July 7, 2021 20:58 IST2021-07-07T20:58:55+5:302021-07-07T20:58:55+5:30

अरुणाचल प्रदेश में बुजुर्ग महिला की जलकर मौत
ईटानगर, सात जुलाई अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग जिले में बुधवार को एक घर में आग लगने से 70 वर्षीय महिला की जलकर मौत हो गयी जबकि उसका पति झुलस गया है।
एक जिला अधिकारी ने बताया कि कुनुयामी गांव में सुबह नौ बजे लगी आग में गोमो बोगो का घर जलकर खाक हो गया है। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है।
जिले के सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी गिजुम ताली ने बताया कि मकान मालिक की मां तोबोम बोगो कीमती आभूषण रखे एक बक्से को निकालने की कोशिश में जान गंवा बैठी। उनका पति उन्हें बचाने की कोशिश में झुलस गया है। आग इतनी भीषण थी कि कुछ भी नहीं बचाया जा सका।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।