जम्मू में ट्रेन के भीतर मिला बुजुर्ग का शव
By भाषा | Updated: June 14, 2021 16:13 IST2021-06-14T16:13:57+5:302021-06-14T16:13:57+5:30

जम्मू में ट्रेन के भीतर मिला बुजुर्ग का शव
जम्मू, 14 जून जम्मू में रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के भीतर 65 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिला। अधिकारियों ने सोमवार को इस बारे में बताया।
अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन ओडिशा से जम्मू रेलवे स्टेशन पहुंची थी और रविवार को धुलाई के काम के लिए वाशिंग लाइन पर खड़ी की गयी थी, तभी राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के कर्मियों ने शव को देखा। उन्होंने बताया कि शव को शिनाख्त और पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज के शवगृह में भेज दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।