एकनाथ खडसे ने दमानिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी, गिरफ्तारी की मांग की

By भाषा | Published: June 14, 2018 04:28 AM2018-06-14T04:28:06+5:302018-06-14T04:30:36+5:30

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके एकनाथ खडसे ने कार्यकर्ता अंजलि दमानिया के खिलाफ ‘‘ फर्जी हलफनामा ’’ दायर कर उनकी छवि बिगाड़ने के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

Eknath Khadse lodged an FIR against Damania, demanded arrest | एकनाथ खडसे ने दमानिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी, गिरफ्तारी की मांग की

एकनाथ खडसे ने दमानिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी, गिरफ्तारी की मांग की

मुंबई , 14 जून: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके एकनाथ खडसे ने कार्यकर्ता अंजलि दमानिया के खिलाफ ‘‘ फर्जी हलफनामा ’’ दायर कर उनकी छवि बिगाड़ने के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज करायी है। 

इतना ही नहीं खडसे का आरोप है कि बंबई उच्च न्यायालय में उनके खिलाफ दायर जनहित याचिका में दमानिया ने फर्जी हलफनामा दायर किया है। उनका कहना है कि फर्जी सबूत देकर दमानिया ने अदालत को गुमराह किया है। 

इफ्तार पार्टी के बाद राहुल गांधी ने किया ट्वीट, कहा- नए-पुराने दोस्त मिले, हुई काम की बात

वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा  है कि जब मुझे अपने खिलाफ दायर जनहित याचिका की प्रति मिली तो मैं सकते मे था। उन्होंने करोड़ों रुपये के दो चेक दिखाएं हैं , जो मैंने जारी किये हैं। मेरा फर्जी हस्ताक्षर किया गया है और अदालत में पेश अन्य दस्तावेज भी फर्जी हैं। 

उन्होंने कहा कि वह याचिका पर प्रति मिलने के बाद से ही दमानिया के खिलाफ मामला दर्ज कराना चाहते थे , लेकिन पुलिस ने दबाव के कारण ऐसा नहीं किया। खडसे ने कहा , अंतत : उन्हें अदालत जाना पड़ा। अदालत ने कल पुलिस को दमानिया के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

Web Title: Eknath Khadse lodged an FIR against Damania, demanded arrest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे