लखीमपुर खीरी में आठ साल की दलित बच्ची की हत्या, दुष्कर्म की आशंका

By भाषा | Updated: June 21, 2021 13:02 IST2021-06-21T13:02:57+5:302021-06-21T13:02:57+5:30

Eight-year-old Dalit girl murdered in Lakhimpur Kheri, suspected of rape | लखीमपुर खीरी में आठ साल की दलित बच्ची की हत्या, दुष्कर्म की आशंका

लखीमपुर खीरी में आठ साल की दलित बच्ची की हत्या, दुष्कर्म की आशंका

लखीमपुर खीरी (उप्र), 21 जून लखीमपुर खीरी जिले के पासगांवा थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को दलित समुदाय की आठ साल की बच्ची की किसी अज्ञात बदमाश ने बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस बारे में बताया।

पुलिस के अनुसार रविवार देर रात गन्ने के खेत में बच्‍ची का शव बरामद किया गया जिसके गले में उसका 'सलवार' लपेटा हुआ था। बच्‍ची के परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है।

लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने पत्रकारों को बताया, "पासगावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को एक गन्ने के खेत से आठ साल की बच्ची का शव बरामद किया गया। प्रथम दृष्टया, प्रतीत होता है कि बच्ची की गला दबाकर हत्या की गई है। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।"

ढुल ने कहा, "मामले की त्वरित कार्रवाई और अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eight-year-old Dalit girl murdered in Lakhimpur Kheri, suspected of rape

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे