पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नए मामले
By भाषा | Updated: February 22, 2021 19:38 IST2021-02-22T19:38:51+5:302021-02-22T19:38:51+5:30

पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नए मामले
पुडुचेरी, 22 फरवरी पुडुचेरी में सोमवार सुबह दस बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए।
इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 39,600 हो गए।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एस मोहन कुमार ने यह जानकारी दी।
संघ शासित प्रदेश के पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यनम के किसी भी हिस्से में पिछले एक दिन में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई।
अब तक 663 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कुमार ने बताया कि अब तक पुडुचेरी में 8,809 स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात 438 कर्मियों को कोविड-19 का टीका दिया जा चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।