पंजाब के होशियारपुर में आठ कौवे मृत मिले

By भाषा | Updated: March 4, 2021 21:36 IST2021-03-04T21:36:07+5:302021-03-04T21:36:07+5:30

Eight crows found dead in Hoshiarpur, Punjab | पंजाब के होशियारपुर में आठ कौवे मृत मिले

पंजाब के होशियारपुर में आठ कौवे मृत मिले

होशियारपुर (पंजाब), चार मार्च पंजाब के होशियारपुर में बृहस्पतिवार को एक खेत में कम से कम आठ कौवे मृत पाए गए, जिसको लेकर यह आशंका जतायी जा रही है कि इनकी मौत के पीछे का कारण बर्ड फ्लू हो सकता है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गढ़शंकर उपमंडल के पोसी गांव में चरणजीत सिंह के खेत में कौवे मृत पाए गए।

गढ़शंकर वन खंड अधिकारी (वन्य जीव) राजपाल सिंह ने कहा कि पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों सहित एक टीम ने गांव का दौरा किया और घटना स्थल का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि मौत के कारण का पता लगाने के लिए कौवों के कंकालों को विधिवत रूप से पैक कर जालंधर के उत्तरी क्षेत्रीय रोग निदान प्रयोगशाला (एनआरडीडीएल) भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eight crows found dead in Hoshiarpur, Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे