मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 24 जून उत्तर प्रदेश के मजुफ्फरनगर जिले में वायु प्रदूषण के नियमों का उल्लंघन कर बेकार पॉलिथीन आपूर्ति करने के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया।
प्रदूषण अधिकारी अंकित कुमार ने बताया कि आरोपी ये बेकार पॉलिथीन के थैले जिले में भोपा रोड पर पेपर मिल को कचरा जलाने के लिए भेजते थे। उत्तर प्रदेश के प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने इस संबंध में कचरा से लदे आठ ट्रक भी जब्त किये हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपियों से संबद्ध तीन गोदाम को भी सील कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ मुहिम के दौरान यह कार्रवाई की गयी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।