शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ‘भाषा संगम’ मोबाइल एप की शुरूआत की

By भाषा | Updated: November 1, 2021 17:10 IST2021-11-01T17:10:34+5:302021-11-01T17:10:34+5:30

Education Minister Dharmendra Pradhan launches 'Bhasha Sangam' mobile app | शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ‘भाषा संगम’ मोबाइल एप की शुरूआत की

शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ‘भाषा संगम’ मोबाइल एप की शुरूआत की

नयी दिल्ली, एक नवंबर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सोमवार को कहा कि एक विद्यार्थी द्वारा सीखी गई भाषाओं के आधार पर उसका आकलन कर उस छात्र को क्रेडिट प्वायंट प्रदान किये जाने की व्यवस्था बनायी जानी चाहिए ।

प्रधान ने ‘भाषा संगम’ मोबाइल एप आधारित क्विज का लोकार्पण करते हुए यह बात कही । भाषा संगम मोबाइल एप उपयोगकर्ताओं को 22 भाषाओं में सामान्य उपयोग के वाक्य सीखने में मदद करेगी ।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि भाषा संगम पहल में 22 भाषाओं के 100 वाक्यों को ‘दीक्षा प्लेटफार्म’ पर अपलोड किया गया है जिसमें वीडियो, आडियो के साथ भारतीय संकेत भाषाओं में भी सामग्री है।

उन्होंने कहा कि इसे मोबाइल एप के माध्यम से प्रस्तुत किया जा रहा है ताकि घर बैठे ही 22 भाषाओं में बोलचाल के वाक्यों का अभ्यास किया जा सकें ।

मातृभाषा सहित विभिन्न भाषा सीखने के महत्व को रेखांकित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘ कोई भी विद्यार्थी कितनी भाषाएं सीखता है, इसका परीक्षा के माध्यम से आकलन किया जाए और उसे इसके संबंध में क्रेडिट प्वायंट प्रदान करने की व्यवस्था भी हो । ’’

प्रधान ने कहा कि हमारे देश में काफी संख्या में भाषाएं, लोक परंपराएं, व्यंजन आदि हैं और इन विविधताओं के साथ हम एक हैं ।

उन्होंने कहा कि अपनी मातृभाषा, स्थानीय भाषा और अपनी समझ की भाषा में स्कूलों में पढ़ाई करने से विषयों के बारे में अच्छी समझ बनती है।

केंद्र सरकार की ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ पहल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के बाद सरदार पटेल के नेतृत्व में 1947 में पूरा देश एक दूसरे से जुड़ गया था लेकिन एक प्रांत कई विषयों पर छूट गया था ।

उन्होंने कहा कि अगस्त 2019 में उस क्षेत्र (जम्मू कश्मीर) को भी योजनाओं और सुविधाओं के लिहाज से पूरे देश के साथ जोड़ दिया गया ।

उल्लेखनीय है कि भाषा संगम के तहत 22 भाषाओं में 100 वाक्य एनसीईआरटी के सहयोग से तैयार किये गए हैं जबकि भाषा संगम मोबाइल एप उच्च शिक्षा विभाग की पहल है। मोबाइल एप आधारित क्विज कार्यक्रम में 10 हजार प्रश्न हैं जो धरोहर, संस्कृति, साहित्य आदि क्षेत्रों से जुड़े हैं और इसे नवोन्मेष प्रकोष्ठ ने तैयार किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Education Minister Dharmendra Pradhan launches 'Bhasha Sangam' mobile app

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे