एडिटर्स गिल्ड ने अर्णब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर हमले की निंदा की, तेलंगाना और ओडिशा में कांग्रेस मे कराई शिकायत दर्ज

By भाषा | Updated: April 24, 2020 05:46 IST2020-04-24T05:46:13+5:302020-04-24T05:46:13+5:30

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर हुए कथित हमले की बृहस्पतिवार को निंदा करते हुए कहा कि किसी भी पत्रकार के खिलाफ किसी तरह की हिंसा, अभद्र शब्द या दुर्व्यवहार और नफरत फैलाना ‘निंदनीय कृत्य’ है।

Editors Guild condemned attack on Arnab Goswami, Congress filed complaint in Telangana and Odisha | एडिटर्स गिल्ड ने अर्णब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर हमले की निंदा की, तेलंगाना और ओडिशा में कांग्रेस मे कराई शिकायत दर्ज

पत्रकार अर्नब गोस्वामी। (एएनआई फाइल फोटो)

Highlightsएक बयान में गिल्ड ने कहा कि वह रिपब्लिक टीवी चैनल के वरिष्ठ संपादक अर्णब गोस्वामी और साम्यब्रत रे के खिलाफ हमले की कड़ी निंदा करता है।तेलंगाना में कांग्रेस ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ टिप्पणी करने के लिए समाचार चैनल के एंकर अर्नब गोस्वामी पर कार्रवाई करने की मांग की गई है। ओडिशा के कांग्रेस प्रमुख निरंजन पटनायक ने धार्मिक आधार पर दो समूहों के बीच वैमनस्य को बढ़ाने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर हुए कथित हमले की बृहस्पतिवार को निंदा करते हुए कहा कि किसी भी पत्रकार के खिलाफ किसी तरह की हिंसा, अभद्र शब्द या दुर्व्यवहार और नफरत फैलाना ‘निंदनीय कृत्य’ है।

पुलिस ने बताया कि पत्रकार अर्णब गोस्वामी की कार पर मुंबई में बुधवार-बृहस्पतिवार की दरम्यानी रात मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने कथित तौर पर हमला किया और उनके वाहन की खिड़की का शीशा तोड़ने की कोशिश की।

घटना के समय वह अपनी पत्नी के साथ घर लौट रहे थे। दोनों ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिल्ड ने मुंबई पुलिस से अपील की है कि वह गोस्वामी और उनकी पत्नी पर हमला करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करें।

एक बयान में गिल्ड ने कहा कि वह रिपब्लिक टीवी चैनल के वरिष्ठ संपादक अर्णब गोस्वामी और साम्यब्रत रे के खिलाफ हमले की कड़ी निंदा करता है।

तेलंगाना में कांग्रेस ने अर्नब गोस्वामी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

तेलंगाना में कांग्रेस ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ टिप्पणी करने के लिए समाचार चैनल के एंकर अर्नब गोस्वामी पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।

तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति के पदाधिकारी सी. दामोदर रेड्डी ने नल्लाकुंटा थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया कि गोस्वामी ने अपने चैनल पर प्रसारित एक शो में गांधी के खिलाफ ‘‘निराधार और अविश्वसनीय’’ आरोप लगाए थे।

गांधी पर मौखिक हमले के बाद गोस्वामी कांग्रेस के निशाने पर हैं। उन्होंने रिपब्लिक भारत समाचार चैनल पर अपने कार्यक्रम में पालघर में भीड़ द्वारा दो साधुओं और उनके एक सहयोगी की पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले में गांधी की ‘‘चुप्पी’’ पर सवाल खड़े किए थे।

ओडिशा कांग्रेस प्रमुख ने पत्रकार अर्णब गोस्वामी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

ओडिशा के कांग्रेस प्रमुख निरंजन पटनायक ने धार्मिक आधार पर दो समूहों के बीच वैमनस्य को बढ़ाने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पटनायक ने भुवनेश्वर-कटक के पुलिस आयुक्त सुधांशु सारंग से मुलाकात की और गोस्वामी तथा रिपब्लिक भारत के उनके सहयोगियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की मांग की।

पटनायक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि कार्यक्रम का प्रसारण धार्मिक आधार पर दो समूहों के बीच वैमनस्य और जनता को सोनिया गांधी के खिलाफ भड़काने के पूर्वाग्रही सोच के साथ किया गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस कार्यक्रम का एक मात्र मकसद अपमान, चोट पहुंचाना, आपराधिक धौंस दिखाना, दुश्मनी और घृणा फैलाना था।

 

Web Title: Editors Guild condemned attack on Arnab Goswami, Congress filed complaint in Telangana and Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे