Delhi Liquor Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए पहुंची ईडी की टीम, गिरफ्तारी की लटकी तलवार

By रुस्तम राणा | Published: March 21, 2024 07:21 PM2024-03-21T19:21:25+5:302024-03-21T20:11:29+5:30

दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा शराब जांच में मुख्यमंत्री को उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई से कोई सुरक्षा देने से इनकार करने के कुछ घंटों बाद ईडी की एक टीम उनके आवास पहुंची है। 

ED team arrives to summon Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal | Delhi Liquor Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए पहुंची ईडी की टीम, गिरफ्तारी की लटकी तलवार

Delhi Liquor Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए पहुंची ईडी की टीम, गिरफ्तारी की लटकी तलवार

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम गुरुवार को पूछताछ के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची। ईडी के हवाले एएनआई ने कहा कि टीम सीएम केजरीवाल से शराब घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए उनके आवास पहुंची है। दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा शराब जांच में मुख्यमंत्री को उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई से कोई सुरक्षा देने से इनकार करने के कुछ घंटों बाद ईडी की एक टीम उनके आवास पहुंची है। जाँच एजेंसी की टीम दिल्ली सीएम के आवास की तलाशी भी ले रही है। ईडी टीम के साथ पुलिस की भी टीम है। साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। 

हाईकोर्ट ने कहा था कि वह इस स्तर पर राहत देने के इच्छुक नहीं है। अदालत ने मुख्यमंत्री से यह भी पूछा कि अगर उन्हें गिरफ्तारी की आशंका थी तो उन्होंने अग्रिम जमानत के लिए निचली अदालत से संपर्क क्यों नहीं किया। पीठ ने पूछा “जब तक आप किसी भी कॉल को अटेंड नहीं करते, आपको कैसे पता चलेगा कि वे क्या जानकारी चाहते हैं? समन की शुरुआत अक्टूबर महीने से हुई थी। अगर आपको अंदेशा था कि आपने उनका कॉल अटेंड किया.. तो आपने चुनौती क्यों नहीं दी? आपको अग्रिम जमानत दाखिल करने से नीचे की अदालत में नहीं जाने से किसने रोका?” 

Web Title: ED team arrives to summon Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे