ED Summons Robert Vadra: मुश्किल में राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा?, हरियाणा के शिकोहपुर में भूमि सौदे का मामला

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 15, 2025 11:39 IST2025-04-15T11:09:34+5:302025-04-15T11:39:39+5:30

ED Summons Robert Vadra: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कारोबारी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा को भूमि सौदे से जुड़े धन शोधन के मामले में मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया।

ED summons Robert Vadra for questioning land deal case Rahul Gandhi's brother-in-law Vadra trouble Land deal case in Haryana's Shikohpur | ED Summons Robert Vadra: मुश्किल में राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा?, हरियाणा के शिकोहपुर में भूमि सौदे का मामला

file photo

Highlightsजांच हरियाणा के शिकोहपुर में एक भूमि सौदे से जुड़ी है।धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज करेगी।एजेंसी ने धन शोधन के एक अलग मामले में वा़ड्रा से पूछताछ की थी।

नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय ने व्यवसायी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा को जमीन सौदे से जुड़े धन शोधन मामले में मंगलवार (15 अप्रैल, 2025) को पूछताछ के लिए बुलाया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। वाद्रा (56) को इस मामले में पहली बार आठ अप्रैल को तलब किया गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए थे। वाड्रा की पत्नी प्रियंका गांधी वाद्रा केरल के वायनाड से कांग्रेस की सांसद हैं। वाड्रा के खिलाफ यह जांच हरियाणा के शिकोहपुर में एक भूमि सौदे से जुड़ी है। भूमि सौदे से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए रॉबर्ट दिल्ली में ईडी के कार्यालय पहुंचे है।

सूत्रों ने बताया कि ईडी के सामने पेश होने पर एजेंसी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज करेगी। इससे पहले संघीय जांच एजेंसी ने धन शोधन के एक अलग मामले में वा़ड्रा से पूछताछ की थी। वाड्रा के साथ वहां मौजूद कांग्रेस समर्थक भी नारे लगा रहे थे, "जब जब मोदी डरता है, ईडी को आगे करता है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर विपक्ष पर दबाव बनाने के लिए जांच एजेंसियों के कथित इस्तेमाल की ओर था। वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने 2008 में गुड़गांव के शिकोहपुर गांव में 7.5 करोड़ रुपये में करीब तीन एकड़ जमीन खरीदी थी। कुछ समय बाद हरियाणा के नगर नियोजन विभाग ने इस जमीन के 2.71 एकड़ पर व्यावसायिक कॉलोनी बनाने के लिए आशय पत्र जारी किया था।

2008 में स्काईलाइट और डीएलएफ ने तीन एकड़ जमीन 58 करोड़ रुपये में डीएलएफ को बेचने का समझौता किया था। जमीन का सेल डीड डीएलएफ के पक्ष में पंजीकृत किया गया था। 56 वर्षीय वाड्रा को इस मामले में पहली बार 8 अप्रैल को तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने गवाही नहीं दी थी।

Web Title: ED summons Robert Vadra for questioning land deal case Rahul Gandhi's brother-in-law Vadra trouble Land deal case in Haryana's Shikohpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे