महाराष्ट्र: अशोक चव्हाण की बढ़ेंगी मुश्किलें, शपथ ग्रहण से पहले ED ने फिर से शुरू की आदर्श सोसायटी घोटाले की जांच

By पल्लवी कुमारी | Published: November 28, 2019 10:28 AM2019-11-28T10:28:29+5:302019-11-28T10:28:29+5:30

उद्धव ठाकरे दादर में शिवाजी पार्क में आज (28 नवंबर) को शाम छह बजकर 40 मिनट पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। गठबंधन के नेताओं ने राज्यपाल को 166 विधायकों के समर्थन वाला एक पत्र सौंप दिया है।

ED resume probe into Adarsh ​​Society scam against Ashok Chavan before taking oath as maharashtra minister | महाराष्ट्र: अशोक चव्हाण की बढ़ेंगी मुश्किलें, शपथ ग्रहण से पहले ED ने फिर से शुरू की आदर्श सोसायटी घोटाले की जांच

महाराष्ट्र: अशोक चव्हाण की बढ़ेंगी मुश्किलें, शपथ ग्रहण से पहले ED ने फिर से शुरू की आदर्श सोसायटी घोटाले की जांच

Highlightsअशोक चव्हाण को आदर्श सोसायटी घोटाले के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।  बुधवार (27 नवंबर) कोलाबा के आदर्श सोसायटी में ईडी की टीम पहुंची और वहां जाकर जांच शरू की।

महाराष्ट्र में आज शाम शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार का गठन हो जाएगा। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सीएम पद की शपथ आज मुंबई के शिवाजी पार्क में शाम 6.40 बजे लेंगे। खबरों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे के नए मंत्रिमंडल में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण भी शपथ लेंगे। लेकिन शपथ ग्रहण से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अशोक चव्हाण की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अशोक चव्हाण के खिलाफ ईडी ने फिर से आदर्श सोसायटी घोटाले की जांच शुरू कर दी है। अशोक चव्हाण को आदर्श सोसायटी घोटाले के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार (27 नवंबर) कोलाबा के आदर्श सोसायटी में ईडी की टीम पहुंची और वहां जाकर जांच शरू की। अब मंत्री पद की शपथ से पहले ही अशोक चव्हाण की मुश्किलें फिर से बढ़ गई है। 

उद्धव ठाकरे दादर में शिवाजी पार्क में आज (28 नवंबर) को शाम छह बजकर 40 मिनट पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। गठबंधन के नेताओं ने राज्यपाल को 166 विधायकों के समर्थन वाला एक पत्र सौंप दिया है। राज्यपाल ने उद्धव ठाकरे को संबोधित एक पत्र में उनसे विधानसभा में बहुमत के समर्थन वाली एक ‘‘सूची’’ तीन दिसंबर तक सौंपने के लिए कहा है। 

बता दें कि शनिवार (23 नवंबर) को देवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। 26 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देवेंद्र फड़नवीस और अजित पवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। देवेंद्र फड़नवीस ने इस्तीफे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि अजित पवार ने अपना समर्थन वापस ले लिया है, जिसके बाद बीजेपी के पास विधायकों का समर्थन नहीं है। 

बता दें कि महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 105, कांग्रेस को 44, शिवसेना को 56 और एनसीपी को 54 सीट मिले थे। 

Web Title: ED resume probe into Adarsh ​​Society scam against Ashok Chavan before taking oath as maharashtra minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे