ईडी ने एनडीए सहयोगी गोपाल कांडा के गुरुग्राम और सिरसा स्थित परिसरों पर छापे मारे

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 9, 2023 14:28 IST2023-08-09T14:16:17+5:302023-08-09T14:28:01+5:30

ईडी ने हरियाणा में बड़ी कार्रवाई करते हुए एनडीए सहयोगी और लोकहित पार्टी के प्रमुख गोपाल कांडा के परिसर पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है।

ED raids NDA ally Gopal Kanda's premises in Gurugram and Sirsa | ईडी ने एनडीए सहयोगी गोपाल कांडा के गुरुग्राम और सिरसा स्थित परिसरों पर छापे मारे

ईडी ने एनडीए सहयोगी गोपाल कांडा के गुरुग्राम और सिरसा स्थित परिसरों पर छापे मारे

Highlightsईडी ने एनडीए सहयोगी गोपाल कांडा के परिसरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की ईडी की यह कार्रवाई विधायक कांडा के दिल्ली, गुरुग्राम सहित सिरसा स्थित परिसरों पर हुई गोपाल कांडा को हाल ही में दिल्ली अदालत ने गीतिका शर्मा आत्महत्या केस से बरी किया था

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरियाणा में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एनडीए सहयोगी और लोकहित पार्टी के प्रमुख गोपाल कांडा के परिसर पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार ईडी ने बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के हरियाणा के सिरसा से विधायक गोपाल कांडा से जुड़े परिसरों पर तलाशी ले रही है।

खबरों के अनुसार ईडी की यह कार्रवाई विधायक कांडा के दिल्ली, गुरुग्राम सहित सिरसा स्थित आवासीय और व्यावसायिक परिसरों पर छापेमारी की है। 57  साल के गोपाल कांडा हरियाणा लोकहित पार्टी के संस्थापक हैं। वह हरियाणा में गृह, उद्योग और स्थानीय निकाय के पूर्व मंत्री रहे हैं।

खबरों के अनुसार गोपाल कांडा के गुरुग्राम स्थित घर और एयरलाइंस कंपनी सहित अन्य ठिकानों पर ईडी ने आज सुबह 6 बजे छापेमारी की। बताया जा रहा है कि ईडी अधिकारी अभी कांडा के बिजनेस संबंधी कागजों को खंगाल रहे हैं।

बीते कुछ दिनों से हरियाणा की सियासत में इस तरह की खबरें तैर रही थीं कि वो खट्टर सरकार में मंत्री बनाये जा सकते हैं। कांडा के जुड़ने वाले इस कयास पर अभी कोई खुलासा होता, उससे पहले अचानक ईडी की छापेमारी ने एक बात स्पष्ट कर दी है फिलहाल गोपाल कांडा से मंत्री पद कोसों दूर हो गया है।

गोपाल कांडा को हाल ही में दिल्ली की एक अदालत ने उनकी अब बंद हो चुकी विमानन कंपनी एमडीएलआर की पूर्व एयर होस्टेस गीतिका शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के हाई-प्रोफाइल मामले में बरी किया था।

मालूम हो कि गोपाल कांडा की पार्टी हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार को समर्थन देते हैं। उनके भाई गोविंद कांडा लगभग डेढ़ साल पहले भाजपा में शामिल हुए और ऐलनाबाद सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी के भी उम्मीदवार थे। गोपाल कांडा की हरियाणा लोकहित पार्टी भाजपा की एनडीए गठबंधन में शामिल हैं। 

Web Title: ED raids NDA ally Gopal Kanda's premises in Gurugram and Sirsa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे