ईडी ने त्रिपुरा में हवाला धंधे के विरूद्ध मारा छापा

By भाषा | Published: April 13, 2021 07:37 PM2021-04-13T19:37:07+5:302021-04-13T19:37:07+5:30

ED raids against hawala business in Tripura | ईडी ने त्रिपुरा में हवाला धंधे के विरूद्ध मारा छापा

ईडी ने त्रिपुरा में हवाला धंधे के विरूद्ध मारा छापा

नयी दिल्ली, 13 मार्च प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कहा कि त्रिपुरा में चल रहे ‘विदेशी हवाला’ धंधे की जांच के तहत उसने वहां छापा मारा है।

ईडी ने कहा कि पश्चिम अगरतला और सोनामुरा में सात स्थानों की तलाशी की गयी और इस दौरान उसके साथ राज्य पुलिस भी थी।

ईडी ने कहा कि विदेशी मुद्रा विनिमय प्रबंधन अधिनियम (फेमा) की संबंधित धाराओं के तहत 80 लाख और 30 लाख बांग्लादेशी टका जब्त किया गया, जिसे ‘हवाला धंधे में’ लगाया गया था।

जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘‘हवाला धंधे से जुड़े अन्य अभियोग लगाने योग्य दस्तावेज भी जांच के लिए जब्त किये गये।’’

उसने कहा कि त्रिपुरा पुलिस से प्राप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी।

हवाला से आशय देश-विदेश में अवैध वित्तीय लेन-देन से है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED raids against hawala business in Tripura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे