ED Raid In Kanpur: समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई के कई ठिकानों पर एजेंसी ने की छापेमारी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 7, 2024 09:02 AM2024-03-07T09:02:19+5:302024-03-07T09:07:24+5:30

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और जेल में बंद कानपुर से पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के ठिकानों पर ईडी की टीम ने गुरुवार तड़के छापेमारी की है।

ED Raid In Kanpur: Agency raids several locations of Samajwadi Party MLA Irfan Solanki and his brother | ED Raid In Kanpur: समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई के कई ठिकानों पर एजेंसी ने की छापेमारी

फेसबुक से साभार

Highlightsसपा विधायक इरफान सोलंकी के ठिकानों पर ईडी की टीम ने गुरुवार तड़के छापेमारी की ईडी की टीम ने सपा विधायक सोलंकी के अलावा उनके भाई के आवास पर भी छापा मारा हैसपा विधायक इरफान सोलंकी एक महिला के भूखंड पर कब्जे के आरोप में एक साल से जेल में बंद हैं

लखनऊ/कानपुर: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कानपुर से पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गुरुवार तड़के छापेमारी की है। जानकारी के मुताबित ईडी की एक टीम ने सपा विधायक सोलंकी के भाई के आवास सहित अन्य ठिकानों को भी अपना निशाना बनाया है।

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार ईडी की एक टीम भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रदेश मुख्यालय लखनऊ से कानपुर पहुंची और सपा विधायक इरफान सोलंकी के ठिकानों पर जबरदस्त छापेमारी की। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी के इस सघन छापेमारी की जद में विधायक सोलंकी के भाई अरशद सोलंकी भी आ गये हैं और ईडी ने उनके भी कई ठिकानों पर तलाशी ली।

अभी तक की मिली सूचना के अनुसार ईडी अधिकारी सपा विधायक सोलंकी के भाई अरशद से उनके आवास पर पूछताछ कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी की टीम ने कथित तौर पर छापेमारी शुरू होते ही इरफान सोलंकी के आवास परिसर में लगे सभी सीसीटीवी के कनेक्शन काट दिए।

मालूम हो कि सपा विधायक इरफान सोलंकी पर एक महिला द्वारा एक भूखंड पर कब्जा करने का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद से सोलंकी पिछले एक साल से जेल में बंद हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार विधायक सोलंकी के खिलाफ अब तक 17 आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं।

इससे पहले विधायक इरफान सोलंकी ने राज्यसभा चुनाव के दौरान वोट डालने के लिए अर्जी दाखिल की थी। हालांकि, कोर्ट ने उनकी अर्जी खारिज कर दी थी। इस साल जनवरी में जब भाजपा ने 2018 सियाना हिंसा के आरोपी को बुलंदशहर जोनल अध्यक्ष नियुक्त किया था तो समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी को न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, लेकिन सरकार पर नहीं।

इसके साथ अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी पार्टी के आजम खान, इरफान सोलंकी और रमाकांत यादव जैसे नेताओं को भी अदालत से न्याय मिलेगा, जिन्हें "फर्जी" मामलों में फंसाया गया है।

Web Title: ED Raid In Kanpur: Agency raids several locations of Samajwadi Party MLA Irfan Solanki and his brother

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे