लाइव न्यूज़ :

सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ पूरी तरह से उत्पीड़न है- राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे

By शिवेंद्र राय | Updated: July 27, 2022 11:54 IST

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार जवाबदेही से बचना चाहती है। उन्होंने कहा कि महंगाई के मुद्दे पर निर्मला सीतारमण की गैरमौजूदगी में कोई दूसरे नेता भी जवाब दे सकते है। एक इंटरव्यू के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ पूरी तरह से उत्पीड़न है।

Open in App
ठळक मुद्देमल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर साधा निशानाखड़गे ने कहा कि सांसदों का निलंबन बिल्कुल गलत हैसोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ को उत्पीड़न बताया

नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र चल रहा है, सरकार और विपक्ष के बीच जमकर तनातनी चल रही है। संसद की कार्यवाही बाधित करने के आरोप में मंगलवार को राज्यसभा से 19 विपक्षी सांसदों को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया। इन 19 सांसदों में तृणमूल कांग्रेस के 7, डीएमके के 6, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के 3, सीपीएम के 2 और सीपीआई के एक सांसद शामिल हैं। अब राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है और सांसदों के निलंबित किए जाने पर चिंता जताई है। 

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए एक इंटरव्यू में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सांसदों का निलंबन बिल्कुल गलत है। उन्हें कम से कम चेतावनी देनी चाहिए। खड़गे ने राज्यसभा के सभापति के निर्णय को गलत बताते हुए कहा कि आप सदन को इतनी बार स्थगित कर रहे हैं। स्थगन के बीच वे सदन के नेताओं को बुला सकते थे और उनसे कह सकते थे कि आपके सदस्य जो कर रहे हैं वह सही नहीं है और मुझे कड़ी कार्रवाई करनी होगी। लेकिन उन्होने ऐसा नहीं किया।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने भाजपा पर भी तंज कसा और याद दिलाया कि जब बीजेपी विपक्ष में थी तब क्या करती थी। खड़गे ने कहा, “जब यही बीजेपी विपक्ष में थी तो वे सदन की कार्यवाही को बाधित करते थे। क्या वे भूल गए? अरुण जेटली कहा करते थे कि संसद को बाधित करना अलोकतांत्रिक नहीं है। सरकार को बेनकाब करने के लिए विपक्ष के लिए यह एक वैध रणनीति हो सकती है।” खड़गे ने कहा कि भाजपा जब सत्ता में होती है तो उसके विचार बदल जाते हैं।

सदन में पिछले दिनों महंगाई के मुद्दे पर खूब हंगामा हुआ। हाल ही में खाद्य वस्तुओं पर लगे जीएस टी के मुद्दे पर चर्चा कराना चाहता है। इस पर सरकार का तर्क है कि  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ठीक होने के बाद ही इस मुद्दे पर चर्चा हो सकेगी। सीतारमण फिलहाल कोविड संक्रमित हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मुद्दे पर कहा, “प्रधानमंत्री ने अपने विभाग से जुड़े कितने सवालों का जवाब दिया है?  जब कोई मंत्री कहीं बाहर गया होता है तो ये चलन रहा है कि अन्य मंत्री, जो उनसे जूनियर हैं जैसे कि राज्य मंत्री या संसदीय कार्य मंत्री, विधेयकों पर बहस को लेकर जवाब देते हैं। क्या अन्य मंत्री योग्य नही हैं? सदन के नेता जवाब दे सकते हैं।”

खड़गे ने सरकार पर  प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ पूरी तरह से उत्पीड़न है।

टॅग्स :मल्लिकार्जुन खड़गेसंसद मॉनसून सत्रBJPप्रवर्तन निदेशालयसोनिया गाँधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत