गुरुग्राम जमीन घोटाले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से ED ने की 4 घंटे की लंबी पूछताछ, दोबारा भी किया जा सकता है तलब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 25, 2019 10:34 PM2019-07-25T22:34:14+5:302019-07-25T22:34:14+5:30

गुरुग्राम जमीन घोटाला: भूपेंद्र सिंह हुड्डा को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। जनवरी 2019 में सीबीआई ने हुड्डा के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

ED questioned former Haryana Chief Minister BS Hooda in connection with AJL land deal case | गुरुग्राम जमीन घोटाले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से ED ने की 4 घंटे की लंबी पूछताछ, दोबारा भी किया जा सकता है तलब

गुरुग्राम जमीन घोटाले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से ED ने की 4 घंटे की लंबी पूछताछ, दोबारा भी किया जा सकता है तलब

Highlightsनवंबर 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थेइसी मामले पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा पर भी आरोप है।

गुरुग्राम जमीन घोटाले मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लगभग चार घंटे पूछताछ की है। पूछताछ चंडीगढ़ में की गई है। जांच एजेंसी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नोटिस जारी कर गुरुवार (25 जुलाई) को पेश होने के लिए कहा था। इसी मामले पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा पर भी आरोप है।

खबर है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। जनवरी 2019 में सीबीआई ने हुड्डा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में वरिष्ठ अधिकारी और प्रमुख बिल्डरों का भी नाम शामिल हैं। यह मामला गुरुग्राम में 1400 एकड़ जमीन में 95 प्रतिशत बिल्डर को बेचने का है। नवंबर 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। 

ईडी की जांच में पाया गया है कि हुड्डा ने हरियाणा का मुख्यमंत्री रहने के दौरान अपने आधिकारिक पद का दुरूपयोग करते हुए यह भूखंड पुन:आवंटन की आड़ में नये सिरे से एजेएल को 1982 की दर (91 रूपये प्रति वर्ग मीटर) और ब्याज के साथ फर्जी तरीके से आवंटित कर दिया । एजेंसी ने कहा था कि 2005 में इस पुन:आवंटन से एजेएल को अनुचित फायदा हुआ। ईडी के मुताबिक इस भूखंड का बाजार मूल्य 64.93 करोड़ रूपये था जबकि इसे हुड्डा को 69.39 लाख रूपये में आवंटित कर दिया था।

Web Title: ED questioned former Haryana Chief Minister BS Hooda in connection with AJL land deal case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे