National Herald: ईडी ने सोनिया गांधी को नया समन जारी किया, अब 25 जुलाई की जगह 26 जुलाई को पेश होने के लिए कहा

By रुस्तम राणा | Published: July 22, 2022 08:42 PM2022-07-22T20:42:27+5:302022-07-22T21:43:50+5:30

ताजा समन में कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस मामले की जांच में शामिल होने के लिए 25 जुलाई की जगह 26 जुलाई को एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।

ED issues fresh summons to Sonia Gandhi to join probe in National Herald case on July 26 in place of July 25 | National Herald: ईडी ने सोनिया गांधी को नया समन जारी किया, अब 25 जुलाई की जगह 26 जुलाई को पेश होने के लिए कहा

National Herald: ईडी ने सोनिया गांधी को नया समन जारी किया, अब 25 जुलाई की जगह 26 जुलाई को पेश होने के लिए कहा

Highlightsप्रवर्तन निदेशालय द्वारा शुक्रवार को सोनिया गांधी को नया समन जारी किया गयानेशनल हेरल्ड मामले में गुरुवार को सोनिया गांधी ईडी के समक्ष हुई थीं पेशईडी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष से करीब 2 घंटे 20 मिनट तक की थी पूछताछ

नई दिल्ली: नेशनल हेरल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए 25 जुलाई की बजाय 26 जुलाई को पेश होंगी। सूत्रों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को नया समन जारी किया है।

ताजा समन में उन्हें इस मामले की जांच में शामिल होने के लिए 25 जुलाई की जगह 26 जुलाई को एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।  फिलहाल, तारीख में बदलाव के कारणों का पता नहीं चल सका है। 

इस मामले में गुरुवार को सोनिया गांधी ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश हुई थीं। इस दौरान ईडी ने उनसे करीब 2:20 घंटे पूछताछ की। ईडी ने उनसे करीब 2 दर्जन से अधिक सवाल पूछे। 

वहीं कांग्रेस पार्टी की तरफ से कई जगहों पर प्रदर्शन किया गया था। पंजाब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। गौरतलब हो कि ईडी इसी मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से 13 जून से 21 जून के बीच पांच बार पूछताछ कर चुकी है।

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा यह जांच कांग्रेस द्वारा प्रवर्तित यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित है, जिसके पास ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार का मालिकाना हक है।

 

Web Title: ED issues fresh summons to Sonia Gandhi to join probe in National Herald case on July 26 in place of July 25

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे