Sukesh Chandrasekhar On Arvind Kejriwal: ...'मैं तिहाड़ जेल में उनका स्वागत करता हूं', अरविंद केजरीवाल पर बोला सुकेश चंद्रशेखर

By धीरज मिश्रा | Published: March 23, 2024 11:17 AM2024-03-23T11:17:48+5:302024-03-23T11:33:46+5:30

Sukesh Chandrasekhar On Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का तिहाड़ जेल में स्वागत करता हूं।

ED in the excise policy ARVIND KEJRIWAL Sukesh Chandrasekhar I welcome him to the Tihar jail | Sukesh Chandrasekhar On Arvind Kejriwal: ...'मैं तिहाड़ जेल में उनका स्वागत करता हूं', अरविंद केजरीवाल पर बोला सुकेश चंद्रशेखर

Photo credit twitter

Highlightsमहाठग सुकेश ने कहा, केजरीवाल का तिहाड़ जेल में स्वागत हैसुकेश ने कहा कि सच्चाई की जीत हुईविधानसभा चुनाव हारेंगे केजरीवाल

Sukesh Chandrasekhar  On Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का तिहाड़ जेल में स्वागत करता हूं। कोर्ट में पेशी के दौरान जब मीडिया ने महाठग सुकेश चंद्रशेखर से दिल्ली की कथित शराब घोटाला मामले में ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सच्चाई की जीत हुई। मैं तिहाड़ जेल में उनका स्वागत करता हूं। सुकेश ने आगे कहा कि मैं उन्हें बेनकाब करूंगा, मैं सरकारी गवाह बनूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि उन्हें सजा दी जाए।

सुकेश ने लिखी चिट्ठी

ठगी के आरोप में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर खुशी जाहिर की है। सुकेश ने 22 मार्च को एक पांच पेज की चिट्ठी भी लिखी। उसने लिखा कि मैं बहुत खुश हूं कि मेरे तीन भाई अब तिहाड़ में साथ होंगे। बताते चले कि शराब घोटाला मामले में पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बीते 1 साल से जेल में हैं और राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी जेल में हैं। इसके अलावा सतेंद्र जैन भी जेल में हैं। हालांकि, उन्हें स्वास्थ्य संबंधित चिकित्सा के लिए बेल मिली थी। लेकिन, एक बार फिर वह जेल में हैं।

आप के सारे भ्रष्ट्राचार सामने आए

सुकेश ने आगे लिखा कि आम आदमी पार्टी के सारे भ्रष्टाचार सामने आए हैं। सुकेश ने कहा कि दिल्ली में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी आप पार्टी को हार सामना करना पड़ेगा।

यहां जानकारी के लिए बताते चले कि सुकेश इससे पहले भी कई बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं। सुकेश ने खुद की जान पर खतरा भी बताया है। वहीं, गुरुवार को ईडी ने दिल्ली की कथित शराब घोटाला मामले में दो घंटे की लंबी पूछताछ के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया।

रात भर पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां से ईडी को केजरीवाल की छह दिनों की कस्टडी मिली है। इस दौरान ईडी केजरीवाल से पूछताछ करेगी। केजरीवाल की गिरफ्तारी से पहले ईडी ने पूछताछ के लिए केजरीवाल को 9 समन भेजे थे।

Web Title: ED in the excise policy ARVIND KEJRIWAL Sukesh Chandrasekhar I welcome him to the Tihar jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे