समाचार वेबसाइट के खिलाफ मामले में नवलखा का बयान दर्ज करने की ईडी को अनुमति मिली

By भाषा | Updated: June 30, 2021 18:46 IST2021-06-30T18:46:47+5:302021-06-30T18:46:47+5:30

ED gets permission to record statement of Navlakha in case against news website | समाचार वेबसाइट के खिलाफ मामले में नवलखा का बयान दर्ज करने की ईडी को अनुमति मिली

समाचार वेबसाइट के खिलाफ मामले में नवलखा का बयान दर्ज करने की ईडी को अनुमति मिली

मुंबई, 30 जून यहां राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक विशेष अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को समाचार वेबसाइट ‘न्यूजक्लिक’ के खिलाफ धनशोधन जांच के सिलसिले में एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में गिरफ्तार कार्यकर्ता गौतम नवलखा का बयान दर्ज करने की बुधवार को अनुमति दे दी।

नवलखा फिलहाल नवी मुंबई की तलोजा जेल में बंद है। ईडी ने एनआईए की एक विशेष अदालत के समक्ष एक आवेदन दायर किया था जिसमें वेबसाइट के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मामले में उनका बयान दर्ज करने का अनुरोध किया गया था।

न्यायाधीश डी ई कोठालीकर ने एजेंसी की याचिका मंजूर कर ली। न्यूजक्लिक के खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) के बाद ईडी ने ‘संदिग्ध’ विदेशी वित्त पोषण के संबंध में पोर्टल के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज किया था।

ईडी ने इस साल फरवरी में वेबसाइट के कार्यालय और दिल्ली में उसके प्रवर्तकों की संपत्तियों पर छापा मारा था।

गौरतलब है कि नवलखा 31 दिसंबर, 2017 को पुणे में आयोजित एक सम्मेलन एल्गार परिषद के संबंध में गिरफ्तार किए गए कई कार्यकर्ताओं में से हैं। पुणे पुलिस ने दावा किया था कि इस कार्यक्रम में भड़काऊ भाषण देने से अगले दिन कोरेगांव-भीमा युद्ध स्मारक के पास हिंसा भड़क गई थी और इस सम्मेलन को माओवादियों का समर्थन प्राप्त था। बाद में इस मामले की जांच एनआईए ने अपने हाथों में ले ली थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED gets permission to record statement of Navlakha in case against news website

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे