ईडी ने महुआ मोइत्रा और दर्शन हीरानंदानी के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज किया, पैसे लेकर सवाल पूछने का है आरोप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 2, 2024 08:55 PM2024-04-02T20:55:27+5:302024-04-02T20:56:46+5:30

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ‘धन के बदले सवाल’ घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा और कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज किया है।

ED files money laundering case against TMC leader Mahua Moitra in cash-for-query case | ईडी ने महुआ मोइत्रा और दर्शन हीरानंदानी के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज किया, पैसे लेकर सवाल पूछने का है आरोप

(फाइल फोटो)

Highlightsतृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा और कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज ‘धन के बदले सवाल’ घोटाला मामले में मामला दर्ज ईडी ने यह मामला दो-तीन दिन पहले दर्ज किया था

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ‘धन के बदले सवाल’ घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा और कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज किया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि ईडी ने सीबीआई की एक शिकायत का संज्ञान लेते हुए दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने यह मामला दो-तीन दिन पहले दर्ज किया था। संघीय एजेंसी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) की धाराओं के तहत दोनों के खिलाफ जांच कर रही है और इस मामले में मोइत्रा और दुबई में रह रहे व्यवसायी हीरानंदानी को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वे अन्य कार्यक्रमों में व्यस्तता का हवाला देकर एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए हैं। 

सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पिछले महीने पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद मोइत्रा के परिसरों पर तलाशी ली थी। पार्टी ने एक बार फिर मोइत्रा को लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। सीबीआई अधिकारियों ने कहा था कि लोकपाल के निर्देश पर सीबीआई ने मोइत्रा और हीरानंदानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, जिसने एजेंसी को छह महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। 

पैसे के बदले संसद में सवाल पूछने के मामले में लोकसभा ने पिछले साल दिसंबर में ‘अनैतिक आचरण’ के लिए मोइत्रा को निष्कासित कर दिया था। पूर्व सांसद ने अपने निष्कासन को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है। 


(इनपुट- भाषा)

Web Title: ED files money laundering case against TMC leader Mahua Moitra in cash-for-query case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे