रेलवे टेंडर घोटालाः लालू प्रसाद, तेजस्वी, राबड़ी समेत 13 लोगों के खिलाफ ED ने दायर की चार्जशीट

By भारती द्विवेदी | Published: August 24, 2018 03:40 PM2018-08-24T15:40:29+5:302018-08-24T15:47:12+5:30

मेडिकल ग्राउंड पर आरजेडी सुप्रीमो को 27 अगस्त तक का प्रोविजनल बेल मिली हुई है, जिसे आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने अर्जी दी थी।

ED files chargesheet against Lalu Prasad Yadav Rabri Devi Tejashwi Yadav and 13 others in Railway tender scam | रेलवे टेंडर घोटालाः लालू प्रसाद, तेजस्वी, राबड़ी समेत 13 लोगों के खिलाफ ED ने दायर की चार्जशीट

रेलवे टेंडर घोटालाः लालू प्रसाद, तेजस्वी, राबड़ी समेत 13 लोगों के खिलाफ ED ने दायर की चार्जशीट

नई दिल्ली, 24 अगस्त: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें अचानक से बढ़ती दिखी रही हैं। आज सुबह ही रांची हाईकोर्ट ने उनकी प्रोविजनल बेल की अर्जी खारिज की है। अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेलवे टेंडर घोटाला में लालू, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत 13 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है।


गौरतलब है कि चारा घोटाले के मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुखिया लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट ने 30 अगस्त तक सरेंडर करने के लिए कहा है। दरअसल, चारा घोटाले के देवघर कोषागार समेत सभी तीन मामलों में स्वास्थ्य कारणों से दी गई अंतरिम जमानत की अवधि 27 अगस्त को खत्म हो रही है।

लालू प्रसाद यादव ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए तीन महीने की जमानत अवधि बढ़ाने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया और कहा कि उन्हें 30 अगस्त कोर्ट में सरेंडर करना होगा।

Web Title: ED files chargesheet against Lalu Prasad Yadav Rabri Devi Tejashwi Yadav and 13 others in Railway tender scam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे