झारखंड: हेमंत सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा समेत 17 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी

By शिवेंद्र राय | Updated: July 8, 2022 11:45 IST2022-07-08T11:24:43+5:302022-07-08T11:45:43+5:30

झारखंड के साहिबगंज और रांची जिले में प्रवर्तन निदेशालय ने सुबह-सुबह ही छापेमारी की कार्रवाई की। प्रवर्तन निदेशालय ने 18 जगहों पर छापेमारी की है जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बेहद करीबी माने जाने वाले पंकज मिश्रा भी शामिल हैं।

ED conducts raids in Jharkhand against Pankaj Mishra political representative of CM Hemant Soren | झारखंड: हेमंत सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा समेत 17 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी

झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी

Highlightsझारखंड में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारीपंकज मिश्रा समेत 18 लोगों के ठिकानों पर छापेमारीहेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि हैं पंकज मिश्रा

रांची: आर्थिक हेराफेरी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने झारखंड के साहिबगंज और रांची जिले में छापेमारी की है। पीटीआई से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की है।

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने अपनी कार्रवाई तड़के सुबह पौने सात बजे ही शुरू कर दी। खबरों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय की टीम पंकज मिश्रा के साहिबगंज स्थित आवास पर सुबह सात बजे के करीब जब पहुंची तब लोग सो रहे थे। अचानक हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया।

गोड्डा से बीजेपी सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर पंकज मिश्रा पर तंज कसा है कि ईडी की जांच शुरू हो गयी है। निशिकांत दुबे ने अपने ट्वीट में लिखा, "पत्रकारों ने सुबह से परेशान कर दिया,उनकी जानकारी ही आम जनता तक बता रहा हूँ। पंकज भाग नहीं पाया ? आख़िर ED की जॉंच में उसके यहाँ छापेमारी चालू हो गई,बेचारा इंतज़ार भी कर रहा था ,मुख्यमंत्री जी का प्रतिनिधि भी है।"

बता दें कि आर्थिक हेराफेरी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी रांची और साहिबगंज में जिन लोगों के ठिकानों पर चल रही है उनमें ठेकेदार और व्यवसायी भी शामिल हैं।

ये पहली बार नहीं है जब प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड में कार्रवाई की हो। इससे पहले भी मई महीने में झारखंड की खनन एवं उद्योग सचिव पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा, उनके सीए सुमन कुमार सिंह सहित संबंधित लोगों के पांच राज्यों बिहार, झारखंड, बंगाल, राजस्थान और एनसीआर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। इस दौरान 19 करोड़ रुपये नगद सहित बड़े पैमाने पर अवैध निवेश के दस्तावेज बरामद किये गये थे।

Web Title: ED conducts raids in Jharkhand against Pankaj Mishra political representative of CM Hemant Soren

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे