झारखंड: हेमंत सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा समेत 17 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी
By शिवेंद्र राय | Updated: July 8, 2022 11:45 IST2022-07-08T11:24:43+5:302022-07-08T11:45:43+5:30
झारखंड के साहिबगंज और रांची जिले में प्रवर्तन निदेशालय ने सुबह-सुबह ही छापेमारी की कार्रवाई की। प्रवर्तन निदेशालय ने 18 जगहों पर छापेमारी की है जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बेहद करीबी माने जाने वाले पंकज मिश्रा भी शामिल हैं।

झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी
रांची: आर्थिक हेराफेरी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने झारखंड के साहिबगंज और रांची जिले में छापेमारी की है। पीटीआई से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की है।
ED conducts raids at about 18 locations in Jharkhand as part of money laundering investigation against Pankaj Mishra, political representative of CM Hemant Soren
— Press Trust of India (@PTI_News) July 8, 2022
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने अपनी कार्रवाई तड़के सुबह पौने सात बजे ही शुरू कर दी। खबरों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय की टीम पंकज मिश्रा के साहिबगंज स्थित आवास पर सुबह सात बजे के करीब जब पहुंची तब लोग सो रहे थे। अचानक हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया।
गोड्डा से बीजेपी सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर पंकज मिश्रा पर तंज कसा है कि ईडी की जांच शुरू हो गयी है। निशिकांत दुबे ने अपने ट्वीट में लिखा, "पत्रकारों ने सुबह से परेशान कर दिया,उनकी जानकारी ही आम जनता तक बता रहा हूँ। पंकज भाग नहीं पाया ? आख़िर ED की जॉंच में उसके यहाँ छापेमारी चालू हो गई,बेचारा इंतज़ार भी कर रहा था ,मुख्यमंत्री जी का प्रतिनिधि भी है।"
पत्रकारों ने सुबह से परेशान कर दिया,उनकी जानकारी ही आम जनता तक बता रहा हूँ ।
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 8, 2022
पंकज भाग नहीं पाया ? आख़िर ED की जॉंच में उसके यहाँ छापेमारी चालू हो गई,बेचारा इंतज़ार भी कर रहा था ,मुख्यमंत्री जी का प्रतिनिधि भी है।
बता दें कि आर्थिक हेराफेरी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी रांची और साहिबगंज में जिन लोगों के ठिकानों पर चल रही है उनमें ठेकेदार और व्यवसायी भी शामिल हैं।
ये पहली बार नहीं है जब प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड में कार्रवाई की हो। इससे पहले भी मई महीने में झारखंड की खनन एवं उद्योग सचिव पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा, उनके सीए सुमन कुमार सिंह सहित संबंधित लोगों के पांच राज्यों बिहार, झारखंड, बंगाल, राजस्थान और एनसीआर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। इस दौरान 19 करोड़ रुपये नगद सहित बड़े पैमाने पर अवैध निवेश के दस्तावेज बरामद किये गये थे।