महाराष्ट्र: ईडी ने सीएम उद्धव ठाकरे के परिजनों की संपत्ति को किया कुर्क, शिवसेना ने किया पलटवार

By रुस्तम राणा | Published: March 22, 2022 08:14 PM2022-03-22T20:14:04+5:302022-03-22T20:14:04+5:30

इस पर शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर पलटवार किया है। शिवसेना ने कहा है कि केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं के खिलाफ जाँच एजेंसियों का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रही है। 

ED attaches properties of Maha CM Uddhav Thackeray's kin, Sena hits back | महाराष्ट्र: ईडी ने सीएम उद्धव ठाकरे के परिजनों की संपत्ति को किया कुर्क, शिवसेना ने किया पलटवार

महाराष्ट्र: ईडी ने सीएम उद्धव ठाकरे के परिजनों की संपत्ति को किया कुर्क, शिवसेना ने किया पलटवार

Highlightsशिवसेना ने कहा- विपक्ष के नेताओं के खिलाफ एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है बीजेपीसंजय राउत ने कहा- यह तानाशाही की खतरनाक शुरुआत हैईडी ने सीएम उद्धव ठाकरे के साले की 6 करोड़ रुपये की संपत्ति को किया कुर्क

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के एक रिश्तेदार की 6 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया। इस पर शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर पलटवार किया है। शिवसेना ने कहा है कि केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं के खिलाफ जाँच एजेंसियों का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रही है। 

पार्टी के सीनियर नेता संजय राउत ने कहा, ठाकरे परिवार के बारे में महाराष्ट्र की जनता अच्छी तरह जानती है। यह तानाशाही की खतरनाक शुरुआत है। 4 राज्यों में जीतना आपको देश का शासक नहीं बना देता। हम जेल जाने को तैयार हैं लेकिन देश के लोकतंत्र के लिए आजादी की लड़ाई लड़ने को भी तैयार हैं।

सीएम उद्धव ठाकरे के साले की संपत्ति पर ईडी के छापे पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, श्रीधर माधव पाटनकर हमारे परिवार के सदस्य हैं, उनका रिश्ता महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे तक सीमित नहीं है। ईडी उन राज्यों में जबरदस्त कार्रवाई कर रहा है जहां बीजेपी सत्ता में नहीं है।

उन्होंने कहा, लगता है ईडी ने गुजरात जैसे दूसरे बड़े राज्यों में अपना दफ्तर बंद कर दिया है। महाराष्ट्र में सब कुछ हो रहा है। ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को भी परेशान किया जा रहा है, लेकिन न बंगाल झुकेगा, न महाराष्ट्र टूटेगा।

बता दें कि ठाणे के वर्तक नगर में 'नीलांबरी' परियोजना में 11 आवासीय इकाइयों सहित संपत्ति, मुख्यमंत्री के साले श्रीधर पाटनकर के स्वामित्व वाली कंपनी का हिस्सा हैं जिस पर जांच चल रही है। हालांकि मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

Web Title: ED attaches properties of Maha CM Uddhav Thackeray's kin, Sena hits back

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे