दिल्ली शराब नीति मामला: ED ने मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार, तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद हुए अरेस्ट

By रुस्तम राणा | Published: March 9, 2023 07:10 PM2023-03-09T19:10:57+5:302023-03-09T19:31:28+5:30

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को तिहाड़ में पूछताछ के बाद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया था, जहां वे तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में थे। 

ED arrests former Delhi deputy CM Manish Sisodia on money laundering charges linked to excise policy case | दिल्ली शराब नीति मामला: ED ने मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार, तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद हुए अरेस्ट

दिल्ली शराब नीति मामला: ED ने मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार, तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद हुए अरेस्ट

Highlightsदिल्ली की शराब नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर ईडी ने सिसोदिया को अरेस्ट किया केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, इनका एक ही मक़सद है - मनीष को हर हालत में अंदर रखनाउन्हें शुक्रवार को ईडी द्वारा एक अदालत में पेश किया जाएगा, इसी दिन उनकी जमानत की सुनवाई होने की संभावना है

नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तिहाड़ में पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया था, जहां कोर्ट ने उन्हें 20 मार्च तक के लिए तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। दरअसल, दिल्ली की शराब नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर ईडी ने उन्हें अरेस्ट किया है।  

ईडी द्वारा अपने नेता की गिरफ्तारी को लेकर आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, मनीष को पहले CBI ने गिरफ़्तार किया। CBI को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला। कल बेल पर सुनवाई है। कल मनीष छूट जाते। तो आज ED ने गिरफ़्तार कर लिया। इनका एक ही मक़सद है - मनीष को हर हालत में अंदर रखना। रोज़ नये फ़र्ज़ी मामले बनाकर। जनता देख रही है। जनता जवाब देगी।

ईडी की गिरफ्तारी ने सिसोदिया के लिए मामले को जटिल बना दिया है, जो सीबीआई अदालत से जमानत की मांग कर रहे हैं। उन्हें कल ईडी द्वारा एक अदालत में पेश किया जाएगा, उसी दिन उनकी जमानत की सुनवाई होने की संभावना है। सिसोदिया को 26 फरवरी को उनकी गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की हिरासत समाप्त होने के बाद न्यायिक हिरासत में दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा जा रहा है। बता दें कि इससे पहले इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने 26 फरवरी को 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। 
 

Web Title: ED arrests former Delhi deputy CM Manish Sisodia on money laundering charges linked to excise policy case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे