ईडी ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले में व्यवसायी अनूप कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: January 30, 2021 23:12 IST2021-01-30T23:12:26+5:302021-01-30T23:12:26+5:30

ED arrested businessman Anoop Kumar Gupta in money laundering case related to VVIP helicopter scam | ईडी ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले में व्यवसायी अनूप कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया

ईडी ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले में व्यवसायी अनूप कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, 30 जनवरी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 3,600 करोड़ रुपये से अधिक के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले में व्यवसायी अनूप कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इंडिया गेट बासमती चावल वाली कंपनी केआरबीएल लिमिटेड के संयुक्त निदेशक गुप्ता को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के मामलों की विशेष अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी की पांच दिन की हिरासत में भेज दिया गया।

ईडी के सूत्रों ने बताया कि गुप्ता को अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामले में गिरफ्तार किया गया और उन पर मामले में जारी जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप है।

उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मामले में एकत्र किए गए कुछ नए सबूतों के मद्देनजर उनकी हिरासत में पूछताछ जरूरी है। ईडी द्वारा जुटाए गए साक्ष्य आपराधिक जरिए से अर्जित आय या सौदे की कथित रिश्वत से संबंधित हैं, जो गुप्ता की कंपनी को भेजी गई थी।

गुप्ता के वकीलों ने अदालत को बताया कि उनकी गिरफ्तारी उचित नहीं है और उन्होंने निवेदन किया कि उनकी स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए उन्हें ईडी की हिरासत में नहीं भेजा जाना चाहिए क्योंकि वह मधुमेह और अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं।

इटली स्थित फिनमेकेनिका की ब्रिटिश सहायक कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड से 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर की खरीदारी में अनियमितता के आरोपों के बाद ईडी ने इस मामले में धनशोधन के मामले दर्ज किए और जांच शुरू की। भारत ने 2014 में इस सौदे को रद्द कर दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED arrested businessman Anoop Kumar Gupta in money laundering case related to VVIP helicopter scam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे