EWS आरक्षण मामला: महाराष्ट्र के मेडिकल छात्रों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 10 जून को करेगा सुनवाई

By रामदीप मिश्रा | Published: June 7, 2019 11:57 AM2019-06-07T11:57:24+5:302019-06-07T11:57:24+5:30

सुप्रीम कोर्ट ने 4 जून सुनवाई करते हुए महाराष्ट्र सरकार को निर्देश दिया था कि मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए फिर से काउंसलिंग कराई जाए। 

Economically Weaker Section reservation case: SC to hear on June 10, petitions filed by medical students | EWS आरक्षण मामला: महाराष्ट्र के मेडिकल छात्रों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 10 जून को करेगा सुनवाई

File Photo

महाराष्ट्र के मेडिकल छात्रों द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट 10 जून को सुनवाई करेगा। छात्रों ने कोर्ट से अनुरोध किया है कि वह अपने पहले के आदेश को संशोधित करे, जिस पर कोर्ट सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 4 जून सुनवाई करते हुए महाराष्ट्र सरकार को निर्देश दिया था कि मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए फिर से काउंसलिंग कराई जाए। 

सुप्रीम कोर्ट का कहना था कि मेडिकल और डेंटल कॉलेज में पीजी के कोर्स में एडमिशन के लिए आने वाले सभी आवेदकों की फिर से काउंसलिंग हो। ये फैसला समर वेकेशन में बैठ बेंच ने दिया था। सुप्रीम कोर्ट इस बार पहली दफा समर वेकेशन में भी सुनवाई कर रही है। 

आर्थिक तौर से कमजोर वर्ग के लिए दस फीसद आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने प्रक्रिया के लिए 4 जून तक तारीख बढ़ाने का आदेश दिया था। कोर्ट ने राज्‍य सरकार को इस बात की चेतावनी भी दी थी कि राज्‍य सरकार पर कोर्ट के अवमानना का मामला लग सकता है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा एडमिशन प्रक्रिया की तारीख 31 मई से बढ़ाकर 4 जून तक कर दी गई थी। 

सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र की सरकार को ये भी निर्देश दिए थे कि EWS के तहत एडमिशन रद्द हो जाने के बाद ओपन कैटेगरी में ये सीट आ जाते हैं इसलिए मेरिट लिस्‍ट फिर से तैयार की जाए। सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक अगर राज्य सरकार इस आदेश का पालन नहीं करना चाहती है तो अतिरिक्‍त सीटों के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के पास जा सकती है। 

Web Title: Economically Weaker Section reservation case: SC to hear on June 10, petitions filed by medical students

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे