Economic Package: 20 लाख करोड़ के पैकेज पर वित्त मंत्री आज शाम 4 बजे फिर करेंगी प्रेस कांफ्रेंस, आर्थिक राहत के चौथे चरण का करेंगी ऐलान

By स्वाति सिंह | Published: May 16, 2020 10:12 AM2020-05-16T10:12:01+5:302020-05-16T10:12:36+5:30

तीसरी चरण में निर्मला सीतारमण ने खेती, दुग्ध व्यवसाय, पशुपालन, मछली पालन और फ़ूड प्रोसिंग जैसे व्यवसायों को प्रमुखता दी. इसके लिए वित्त मंत्री ने 11 अलग-अलग चरणों में कृषि और कृषि व्यवसाय से जुड़े क्षेत्रों को दी जाने वाली राहत राशि का ऐलान किया।

Economic Package: FM Nirmala Sitharaman will address PC today at 4 PM, announce fourth phase | Economic Package: 20 लाख करोड़ के पैकेज पर वित्त मंत्री आज शाम 4 बजे फिर करेंगी प्रेस कांफ्रेंस, आर्थिक राहत के चौथे चरण का करेंगी ऐलान

आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ऐसे कुछ राहत पैकेज का ऐलान कर सकती हैं, जिसमें लोगों को सीधे तौर पर आर्थिक मदद मिले। 

Highlightsवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रेस कांफ्रेंस का आज चौथा चरण होगा। कोरोना संकट से निपटने के लिए पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में 12 मई को 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार (12 मई) को घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज के चरण के तहत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (16 मई) फिर शाम चार बजे प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रेस कांफ्रेंस का आज चौथा चरण होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ऐसे कुछ राहत पैकेज का ऐलान कर सकती हैं, जिसमें लोगों को सीधे तौर पर आर्थिक मदद मिले। 

बता दें कि कोरोना संकट से निपटने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज के पहले चरण में बुधवार (13 मई) को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई ऐलान किए, जिनसे करीब 5.94 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज देने की बात की गई है। दूसरे चरण में  3.16 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की गई है। वहीं, तीसरे चरण में 1,63, 343 करोड़ देने का ऐलान किया है। 

जानें आर्थिक पैकेज के तीसरे चरण में क्या-क्या ऐलान हुआ? 

तीसरी चरण में निर्मला सीतारमण ने खेती, दुग्ध व्यवसाय, पशुपालन, मछली पालन और फ़ूड प्रोसिंग जैसे व्यवसायों को प्रमुखता दी. इसके लिए वित्त मंत्री ने 11 अलग-अलग चरणों में कृषि और कृषि व्यवसाय से जुड़े क्षेत्रों को दी जाने वाली राहत राशि का ऐलान किया। निर्मला सीतारमण ने कृषि क्षेत्र के लिए एक लाख करोड़ रुपये, सूक्ष्म खाद्य संस्करण इकाइयों की मदद के लिए 10 हजार करोड़ रुपये और मछुआरों और पशुपालकों के लिए 20 हजार करोड़ रुपये के फंड का ऐलान किया।

1. शीत भंडारण संयंत्रों, यार्ड जैसी बुनियादी संरचनाओं के निर्माण के लिये एक लाख करोड़ रुपये का कृषि बुनियादी संरचना कोष बनाने की घोषणा की
 2. सूक्ष्म खाद्य उपक्रमों को औपचारिक बनाने के लिये 10 हजार करोड़ रुपये की योजना की घोषणा की है इससे करीब दो लाख सूक्ष्म खाद्य इकाईयों को लाभ मिलेगा
3. मत्स्यपालन, मछली उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिये जरूरत ढांचागत सुविधाओं खड़ी करने के वास्ते 20 हजार करोड़ रुपये की घोषणा 
4. 53 करोड़ पशुओं को खुरपका-मुंहपका रोग से बचाने के लिये 100 प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने को लेकर 13,343 करोड़ रुपये के कोष की शुरुआत होगी
5. डेयरी प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिये 15 हजार करोड़ रुपये का पशुपालन बुनियादी संरचना विकास कोष बनाने की घोषणा की
6. औषधीय खेती को बढ़ावा देने, अगले दो साल में 10 लाख हेक्टेयर के रकबे को औषधीय खेती के दायरे में लाने के लिये चार हजार करोड़ रुपये की घोषणा की
7. मधुमक्खी पालन के लिए 500 करोड़ रुपये का आवंटन, ग्रामीण क्षेत्रों के दो लाख मधुमक्खी पालकों को होगा लाभ
8. सभी फलों और सब्जियों तक ऑपरेशन हरित के विस्तार के लिए 500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कोष। परिवहन, भंडारण पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी
9. सरकार आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन करेगी; अनाज, खाद्य तेलों, तिलहनों, दालों, आलू और प्याज को इस कानून के दायरे से नियमन मुक्त किया जायेगा। कृषि विपणन क्षेत्र में सुधार से किसानों को विपणन का विकल्प मिलेगा।
10. आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन के बाद प्रसंस्करण करने वालों और मूल्य श्रृंखला के अन्य भागीदारों पर भंडारण सीमा लागू नहीं होगी। राष्ट्रीय आपदा, भुखमरी जैसी आपात स्थितियों में ही भंडारण सीमा रहेगी। 

Web Title: Economic Package: FM Nirmala Sitharaman will address PC today at 4 PM, announce fourth phase

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे