दिल्ली चुनावः चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन मामले में केजरीवाल को भेजा एक और नोटिस, कल शाम तक मांगा जवाब

By रामदीप मिश्रा | Published: February 7, 2020 07:19 PM2020-02-07T19:19:32+5:302020-02-07T19:19:32+5:30

चुनाव आयोग ने केजरीवाल द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय राजधानी के अदालत परिसरों में मोहल्ला क्लीनिक खोलने की घोषणा को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए उन्हें भविष्य में आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए आगाह भी किया था। 

EC issues notice to Arvind Kejriwal over a video he uploaded on his Twitter account | दिल्ली चुनावः चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन मामले में केजरीवाल को भेजा एक और नोटिस, कल शाम तक मांगा जवाब

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Highlightsचुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में नोटिस जारी किया है। आयोग ने यह नोटिस 3 फरवरी को एक वीडियो को ट्वीट करने को लेकर जारी किया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की वोटिंग से एक दिन पहले चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में नोटिस जारी किया है। आयोग ने यह नोटिस 3 फरवरी को एक वीडियो को ट्वीट करने को लेकर जारी किया है। आयोग ने केजरीवाल से 8 फरवरी की शाम 5 बजे तक जवाब मांगा है। 

इससे पहले चुनाव आयोग ने केजरीवाल द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय राजधानी के अदालत परिसरों में मोहल्ला क्लीनिक खोलने की घोषणा को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए उन्हें भविष्य में आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए आगाह भी किया था। 

आयोग ने केजरीवाल से आचार संहिता लागू रहने के दौरान 13 जनवरी को एक स्थानीय अदालत में वकीलों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली की सभी अदालतों में जगह मुहैया कराए जाने पर मोहल्ला क्लीनिक खोलने की घोषणा करने पर उन्हें 31 जनवरी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। 


केजरीवाल ने आयोग को भेजे अपने जवाब में कहा था कि तीस हजारी अदालत में आयोजित उक्त कार्यक्रम में उन्होंने बतौर मुख्यमंत्री नहीं बल्कि निजी हैसियत में शिरकत की थी। केजरीवाल ने यह दलील भी दी कि उक्त कार्यक्रम में उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक खोलने की घोषणा नहीं की थी बल्कि इस आशय के पूर्व फैसले को दोहराया था। 

आयोग ने केजरीवाल की इस दलील को मानने से इंकार करते हुये कहा था कि उक्त कार्यक्रम में वह निजी हैसियत में जरूर शामिल हुए थे लेकिन उन्होंने उक्त घोषणा आधिकारिक हैसियत में की थी इसलिये इससे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है। 

आयोग ने केजरीवाल को भविष्य में इसके प्रति सावधान रहने के लिये आगाह करते हुये कहा था कि वह ऐसा कोई कार्य करने से बचें जिससे आचार संहिता का उल्लंघन होता हो। 

Web Title: EC issues notice to Arvind Kejriwal over a video he uploaded on his Twitter account

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे