पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने परिवार संग खेत में उतरकर रोपा धान, फोटो वायरल
By एस पी सिन्हा | Updated: July 7, 2021 22:41 IST2021-07-07T22:41:13+5:302021-07-07T22:41:54+5:30
शीर्षत कपिल अशोक पूर्वी चंपारण जिले के जिलाधिकारी हैं. वायरल हो रही तस्वीरों में वह अपने पुरे परिवार के साथ धान रोपनी करते दिख रहे हैं.

शीर्षत कपिल अशिक ने कुछ दिन बैंक में बतौर एग्रीकल्चर फील्ड अफसर के रूप में भी काम किया है.
पटनाः महाराष्ट्र के सांगली जिले के मिरज गांव के निवासी व बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी शीर्षत कपिल अशोल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
दरअसल, शीर्षत कपिल अशोक पूर्वी चंपारण जिले के जिलाधिकारी हैं. वायरल हो रही तस्वीरों में वह अपने पुरे परिवार के साथ धान रोपनी करते दिख रहे हैं. ऐसे में देखते ही देखते ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. लोग जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की सादगी और जमीन से जुड़ाव की तारीफ करते दिख रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इनका ताल्लुक वहां के एक किसान परिवार से ही है. जबकि इनके पिता इंजीनियर रह चुके हैं. शीर्षत कपिल अशोक का भी जुड़ाव एग्रीकल्चर से रहा है, इस कारण उनकी पढ़ाई भी इसी क्षेत्र में हुई है. उन्होंने बीटेक और मास्टर भी एग्रीकल्चर क्षेत्र में ही किया है. शीर्षत कपिल अशिक ने कुछ दिन बैंक में बतौर एग्रीकल्चर फील्ड अफसर के रूप में भी काम किया है.
लेकिन जिलाधिकारी जैसे अहम पद पर रहते हुए खेत में उतरकर कीचड़ से सना होना और परिवार बच्चों के साथ धान रोपने की बात बेहद चर्चा का विषय बन गया है. ऐसे में पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ खेत में धान रोपते नजर आ रहे हैं.
पूरा परिवार इसका आनंद लेता नजर आ रहा है. यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वैसे भी शीर्षत कपिल अशोक की सादगी और हर विषय पर गंभीरता से कार्रवाई किये जाने के कारण इनकी सर्वत्र चर्चा होती है.
