दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने भूकंपीय स्थिरता सुनिश्चत करने के लिए ऊंची इमारतों की पहचान करना किया शुरू

By भाषा | Published: June 29, 2020 12:59 PM2020-06-29T12:59:08+5:302020-06-29T12:59:08+5:30

दिल्ली उच्च न्यायालय ने 18 जून को आप सरकार और नगर निकाय को राष्ट्रीय राजधानी में इमारतों की भूकंपीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए कार्य योजना लागू नहीं करने के लिए फटकार लगाई थी।

Earthquakes in Delhi: SDMC checking seismic stability of highrise buildings | दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने भूकंपीय स्थिरता सुनिश्चत करने के लिए ऊंची इमारतों की पहचान करना किया शुरू

दिल्ली में भूकंपीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए ऊंची इमारतों की पहचान होना शुरू हो गई है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

HighlightsSDMC ने ऊंची इमारतों की भूकंपीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए ऊंची इमारतों की पहचान करने का काम शुरू कर दिया है।इसके अलावा समूहों एवं संस्थानों को अवसंरचना ऑडिट रिपोर्ट पेश करने के लिए नोटिस जारी किए हैं।

नई दिल्लीः दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने राष्ट्रीय राजधानी में ऊंची इमारतों की भूकंपीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए ऐसी इमारतों की पहचान करने का काम शुरू कर दिया है साथ ही समूहों एवं संस्थानों को अवसंरचना ऑडिट रिपोर्ट पेश करने के लिए नोटिस जारी किए हैं। दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने कहा कि वह शहर में हाल ही में महसूस किए गए भूकंप के झटकों के मद्देनजर दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश का अनुपालन करते हुए यह कार्रवाई कर रही है।

नगर निगम ने रविवार को एक बयान में कहा, ‘‘इमारतों की भूकंपीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए एसडीएमसी ने ऊंची इमारतों की पहचान करना और समूहों एवं संस्थानों को अवसंरचना ऑडिट रिपोर्ट पेश करने के लिए नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है।’’

बयान में कहा गय कि अभी तक स्कूलों, आवासीय समूह, हाउसिंग सोसाइटियों और संस्थानों के अधिकारियों को 77 नोटिस जारी किए गए हैं और उन्हें अवसंरचना ऑडिट रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है। बयान में कहा गया कि इससे पहले इमारतों को मजबूत करने और भूकंप के लिहाज से उन्हें सुरक्षित बनाने के लिए एक अवसंरचना सलाहकार भी नियुक्त किया गया था।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने 18 जून को आप सरकार और नगर निकाय को राष्ट्रीय राजधानी में इमारतों की भूकंपीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए कार्य योजना लागू नहीं करने के लिए फटकार लगाई थी।

Web Title: Earthquakes in Delhi: SDMC checking seismic stability of highrise buildings

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे