गुजरात के कच्छ जिले में 4.3 की तीव्रता का भूकम्प
By भाषा | Updated: December 30, 2020 12:52 IST2020-12-30T12:52:07+5:302020-12-30T12:52:07+5:30

गुजरात के कच्छ जिले में 4.3 की तीव्रता का भूकम्प
भुज (अहमदाबाद), 30 दिसम्बर गुजरात के कच्छ जिले में बुधवार सुबह भूकम्प के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
गांधीनगर के ‘इंस्टिट्यूट ऑफ़ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च’ ने एक बयान में कहा, ‘‘ सुबह नौ बजकर 46 मिनट पर 4.3 की तीव्रता का भूकम्प आया, जिसका केन्द्र कच्छ के खावडा गांव से 26 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व में था।’’
कच्छ पश्चिमी संभाग के पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार, उत्तरी कच्छ के रेगिस्तानी इलाके में भूकम्प के झटके महसूस किए गए, जहां की आबादी बेहद कम है। किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
संस्थान ने बयान में कहा कि इससे पहले कच्छ के भचाऊ के पास देर रात दो बजकर 29 मिनट पर 2.2 की तीव्रता का भूकम्प आया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।