Earthquake: अंडमान और निकोबार में भूकंप के झटके, 4.3 मापी गई तीव्रता

By स्वाति सिंह | Published: June 10, 2020 05:46 AM2020-06-10T05:46:17+5:302020-06-10T05:46:17+5:30

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि यह भूकंप 2 बजकर 17 मिनट पर आया। इससे पहले सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में 2.1 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया।

Earthquake: Earthquake tremors in Andaman and Nicobar, magnitude 4.3 measured | Earthquake: अंडमान और निकोबार में भूकंप के झटके, 4.3 मापी गई तीव्रता

यह भूकंप दिगलीपुर से 110 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम के इलाके में आया था।

Highlightsअंडमान और निकोबार में बुधवार को कम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है।

नई दिल्ली: अंडमान और निकोबार में बुधवार को कम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है। यह भूकंप दिगलीपुर से 110 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम के इलाके में आया था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि यह भूकंप 2 बजकर 17 मिनट पर आया। इससे पहले सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में 2.1 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी। एनसीएस ने कहा कि भूकंप का केंद्र दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर स्थित था और यह अपराह्न एक बजे धरती के 18 किलोमीटर नीचे आया। अप्रैल से दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मध्यम और कम तीव्रता के 14 से अधिक भूकंप आ चुके हैं।

वहीं, बुधवार (3 जून) को भारत-बांग्लादेश सीमा पर बुधवार सुबह 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि इसमें किसी भी तरह की क्षति की खबर नहीं है। क्षेत्रीय भूकंप केंद्र ने यहां बताया कि सुबह सात बजकर 10 मिनट पर भूकंप आया और इसका अधिकेंद्र 55 किलोमीटर की गहराई में था और यह स्थान सोहरा से 82 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भूकंप के झटके पूरे मेघालय में महसूस किए गए और इससे किसी भी तरह की क्षति की खबर नहीं है।

Web Title: Earthquake: Earthquake tremors in Andaman and Nicobar, magnitude 4.3 measured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Earthquakeभूकंप