दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तरी भारत के कई इलाकों में महसूस हुए भूकंप के झटके
By स्वाति सिंह | Updated: January 31, 2018 18:38 IST2018-01-31T13:04:58+5:302018-01-31T18:38:17+5:30
भूकंप अफगानिस्तान के हिंदकुश इलाके में आया है और रिक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता 5।9 मापी गई है। इसके

दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तरी भारत के कई इलाकों में महसूस हुए भूकंप के झटके
दिल्ली-एनसीआर और उत्तरी भारत के इलाके में बुधवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जम्मू कश्मीर, पंजाब और हरियाणा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.1 थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप अफगानिस्तान के हिंदकुश इलाके में आया है और रिक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई है। इसके साथ ही पकिस्तान के कई इलाको में भी झटके महसूस किए जाने की खबर है।
#FLASH Earthquake tremors felt in Delhi-NCR pic.twitter.com/ZLXBg3AyTZ
— ANI (@ANI) January 31, 2018
An earthquake of magnitude 6.1 occurred in Afghanistan's Hindu Kush region 14 minutes ago: EMSC (European-Mediterranean Seismological Centre)
— ANI (@ANI) January 31, 2018
हिंदकुश पर्वत से आए इस भूकंप के कारण इसका असर जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा दिखा। इसके बाद अन्य राज्यों में भी इसके झटके महसूस हुए। हालांकि अब तक इसमें किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों और दफ्तरों को छोड़ बाहर आ गए थे। जम्मू और कश्मीर के अलावा हिमाचल प्रदेश और पंजाब में काफी तेज झटके महसूस किए गए हैं।
इससे पहले 7 जनवरी 2018 में मणिपुर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 आंकी गई थी। इसके अवाला 11 दिसंबर 2017 को जम्मू-कश्मीर और मेघालय में भी ऐसे ही भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए । जम्मू कश्मीर में तड़के तो मेघालय में सुबह 8 बजे भूकंप के झटके आए। दोनों जगहों पर आए झटकों की तीव्रता करीब पांच थी।