दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तरी भारत के कई इलाकों में महसूस हुए भूकंप के झटके

By स्वाति सिंह | Updated: January 31, 2018 18:38 IST2018-01-31T13:04:58+5:302018-01-31T18:38:17+5:30

भूकंप अफगानिस्तान के हिंदकुश इलाके में आया है और रिक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता 5।9 मापी गई है। इसके

Earthquake in Delhi-NCR, epicentre close to Jarm in Afghanistan | दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तरी भारत के कई इलाकों में महसूस हुए भूकंप के झटके

दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तरी भारत के कई इलाकों में महसूस हुए भूकंप के झटके

दिल्ली-एनसीआर और उत्तरी भारत के इलाके में बुधवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जम्मू कश्मीर, पंजाब और हरियाणा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.1 थी। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप अफगानिस्तान के हिंदकुश इलाके में आया है और रिक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई है। इसके साथ ही पकिस्तान के कई इलाको में भी झटके महसूस किए जाने की खबर है।



हिंदकुश पर्वत से आए इस भूकंप के कारण इसका असर जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा दिखा। इसके बाद अन्य राज्यों में भी इसके झटके महसूस हुए। हालांकि अब तक इसमें किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों और दफ्तरों को छोड़ बाहर आ गए थे। जम्मू और कश्मीर के अलावा हिमाचल प्रदेश और पंजाब में काफी तेज झटके महसूस किए गए हैं। 

इससे पहले 7 जनवरी 2018 में मणिपुर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 आंकी गई थी। इसके अवाला 11 दिसंबर 2017 को जम्मू-कश्मीर और मेघालय में भी ऐसे ही भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए । जम्मू कश्मीर में तड़के तो मेघालय में सुबह 8 बजे भूकंप के झटके आए। दोनों जगहों पर आए झटकों की तीव्रता करीब पांच थी।

Web Title: Earthquake in Delhi-NCR, epicentre close to Jarm in Afghanistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे