Earthquake: कर्नाटक के विजयपुरा में 2.4 तीव्रता का भूकंप, बसवना बागेवाड़ी तालुक में मनागुली से 2.9 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था केंद्र, जानें असर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 25, 2023 13:24 IST2023-07-25T13:07:55+5:302023-07-25T13:24:45+5:30

Earthquake: केएसएनडीएमसी ने एक बयान जारी कर बताया कि भूकंप सुबह 9.55 बजे आया और इसका केंद्र बसवना बागेवाड़ी तालुक में मनागुली से 2.9 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था।

Earthquake 2-4 magnitude earthquake in Vijayapura, Karnataka epicenter was 2-9 km south-east of Managuli in Basavana Bagewadi taluk, know impact | Earthquake: कर्नाटक के विजयपुरा में 2.4 तीव्रता का भूकंप, बसवना बागेवाड़ी तालुक में मनागुली से 2.9 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था केंद्र, जानें असर

सांकेतिक फोटो

Highlightsभूकंप से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसकी तीव्रता बहुत कम है।मानचित्र के अनुसार इस क्षेत्र में कोई भी संरचनात्मक असंतुलन मौजूद नहीं है। केंद्र बसवना बागेवाड़ी तालुक में मनागुली से 2.9 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था।

Earthquake: कर्नाटक के विजयपुरा जिले में मंगलवार सुबह 2.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) ने यह जानकारी दी। केएसएनडीएमसी ने एक बयान जारी कर बताया कि भूकंप सुबह 9.55 बजे आया और इसका केंद्र बसवना बागेवाड़ी तालुक में मनागुली से 2.9 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था।

बयान में कहा गया है कि भूकंप के ‘भूकंपीय तीव्रता मानचित्र’ के अनुसार इसकी तीव्रता बेहद कम थी और संभावना है कि इसके झटके केंद्र के 15 से 20 किलोमीटर के दायरे में महसूस किए गए होंगे। केएसएनडीएमसी के बयान के मुताबिक, “इस तरह के भूकंप से स्थानीय समुदाय को कोई नुकसान नहीं पहुंचता, क्योंकि इसकी तीव्रता बहुत कम है।

हालांकि, स्थानीय स्तर पर कंपन महसूस किया जा सकता है।” बयान में कहा गया है, “भूकंप का केंद्र भूकंपीय क्षेत्र-3 में आता है और टेक्टॉनिक मानचित्र के अनुसार इस क्षेत्र में कोई भी संरचनात्मक असंतुलन मौजूद नहीं है। इस भूकंप से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसकी तीव्रता बहुत कम है।” 

Web Title: Earthquake 2-4 magnitude earthquake in Vijayapura, Karnataka epicenter was 2-9 km south-east of Managuli in Basavana Bagewadi taluk, know impact

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे