नई दिल्ली: हर साल 22 अप्रैल को 'पृथ्वी दिवस' (Earth Day) के रूप में पूरे विश्व में मनाया जाता है। अमेरिकी सीनेटर गेलोर्ड नेल्सन (Gaylord Nelson) ने अमेरिका के बिगड़ते पर्यावरण पृथ्वी दिवस की शुरुआत पर्यावरण की शिक्षा के रूप में की थी। ऐसे में 22 अप्रैल 1970 को पहली बार पृथ्वी दिवस मनाया गया था। इसके बाद से अब तक लगभग 190 से ज्यादा देश 22 अप्रैल को ही पृथ्वी दिवस मनाते हैं। मालूम हो, इस दिवस को मनाने के लिए एक विशेष थीम चुनी जाती है।
कैसे हुई थी अर्थ डे की शुरुआत?
अमेरिकी सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन ने साल 1969 में कैलिफोर्निया के सांता बारबरा में तेल रिसाव के कारण भारी बर्बादी से आहात होकर पर्यावरण संरक्षण को लेकर कुछ करने का फैसला किया था। तेल रिसाव के कारण समुद्र में तीन मिलियन गैलेन तेल रिसाव हुआ था, जिससे 10,000 सी-बर्ड, डाल्फिन, सील और सी-लायंस मारे गए थे।
बता दें, ये घटना साल 1969 में हुई थी। ऐसे में नेल्सन के आह्वाहन पर 22 अप्रैल 1970 को पहली बार अमेरिका में अर्थ डे मनाया गया था। 22 अप्रैल की तारीख इस दिन को मनाने के लिए इसलिए चुनी गई क्योंकि 19 से 25 अप्रैल तक का हफ्ता अमेरिका में स्प्रिंग ब्रेक और फाइनल एग्जाम के बीच में पड़ता है।