प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'अर्थ डे' पर किया ट्वीट, कहा- पृथ्वी का आभार, स्वच्छ और समृद्ध ग्रह के लिए सब लें संकल्प

By विनीत कुमार | Updated: April 22, 2020 09:30 IST2020-04-22T09:24:57+5:302020-04-22T09:30:30+5:30

Earth Day: आज 'अर्थ डे' है। इसे मनाने की शुरुआत 1970 में हुई थी। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस दिन के महत्व को रेखांकित किया है।

Earth day 2020 pm narendra modi tweets Let us pledge for cleaner, healthier more prosperous planet | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'अर्थ डे' पर किया ट्वीट, कहा- पृथ्वी का आभार, स्वच्छ और समृद्ध ग्रह के लिए सब लें संकल्प

अर्थ डे पर पीएम मोदी का ट्वीट (फाइल फोटो)

Highlightsआज अर्थ डे के 50 साल हो रहे हैं पूरे, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीटपीएम मोदी ने धरती को और साफ और समृद्ध बनाने की अपील की, कोरोना फाइटर्स का भी किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'इंटरनेशनल अर्थ डे' के मौके पर सभी से पृथ्वी को स्वच्छ और समृद्ध ग्रह बनाने की दिशा में काम करने के संकल्प का आह्वान किया है।

पीएम मोदी ने एक ट्वीट के जरिए दुनिया भर में आज फैले कोविड-19 महामारी का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा कि इस महामारी के खिलाफ अगली पंक्ति में खड़े होकर जो लोग लड़ाई कर रहे हैं, उन्हें भी ये प्रोत्साहन देने का मौका है।

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अंतर्राष्ट्रीय अर्थ डे पर हम सभी हमारे देखभाल और हम पर करुणा के लिए अपने ग्रह का आभार व्यक्त करते हैं। आइए हम एक स्वच्छ, स्वस्थ और अधिक समृद्ध ग्रह की दिशा में काम करने का संकल्प लें। COVID-19 को हराने के लिए सबसे आगे काम कर रहे लोगों को भी प्रोत्साहित करें।'

बता दें कि 'अर्थ डे' के आज 50 साल पूरे हो रहे हैं। पृथ्वी पर रहने वाले तमाम जीव-जंतुओं और पेड़-पौधों को बचाने तथा दुनिया भर में पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लक्ष्य के साथ 22 अप्रैल, 1970 के दिन ‘पृथ्वी दिवस’ यानि‘ अर्थ डे’ मनाने की शुरुआत की गई थी।

1970 में शुरू की गई इस परंपरा को 192 देशों ने खुली बांहों से अपनाया और आज लगभग पूरी दुनिया में प्रति वर्ष पृथ्वी दिवस के मौके पर धरा की धानी चुनर को बनाए रखने और हर तरह के जीव-जंतुओं को पृथ्वी पर उनके हिस्से का स्थान और अधिकार देने का संकल्प लिया जाता है।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Earth day 2020 pm narendra modi tweets Let us pledge for cleaner, healthier more prosperous planet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे