ट्विटर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से युवती ने कठोर अंदाज में पूछा सवाल, ऐसे मिला जवाब

By रामदीप मिश्रा | Published: July 10, 2018 08:59 PM2018-07-10T20:59:08+5:302018-07-10T20:59:08+5:30

एक यात्री ने इंडोनेशिया के बाली एयरपोर्ट फंस गया और उसने विदेश मंत्री को ट्वीट कर कहा कि मैं बाली एयरपोर्ट पर फंस गया हूं। मेरा पासपोर्ट प्लेन में है और मुझे हिरासत में ले लिया गया है तथा मैं किसी अधिकारी से संपर्क नहीं कर पा रहा हूं। कृपया मेरी मदद कीजिए। 

EAM is listening to only harsh language these days says Sushma Swaraj laments criticism on Twitter | ट्विटर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से युवती ने कठोर अंदाज में पूछा सवाल, ऐसे मिला जवाब

ट्विटर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से युवती ने कठोर अंदाज में पूछा सवाल, ऐसे मिला जवाब

नई दिल्ली, 10 जुलाईः देश की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आजकल ट्विटर को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक नए मामले में उन्होंने फिर से सुर्खियां बटोरी हैं। दरअसल, एक यात्री इंडोनेशिया के बाली एयरपोर्ट फंस गया। उसने विदेश मंत्री को ट्वीट कर कहा कि मैं बाली एयरपोर्ट पर फंस गया हूं। मेरा पासपोर्ट प्लेन में है और मुझे हिरासत में ले लिया गया है तथा मैं किसी अधिकारी से संपर्क नहीं कर पा रहा हूं। कृपया मेरी मदद कीजिए। 

इसके बाद मंत्री सुषमा स्वराज ने यात्री के ट्वीट को रिट्वीट कर मदद के लिए कदम बढ़ाए और उन्होंने उसे भारत वापस बुलाने के लिए आगे की कार्रवाई की। इसके बाद यात्री के एक दोस्त ने विदेश मंत्री को ट्वीट कर इस कार्रवाई के बारे में जवाब मांगा तो मामला बढ़ गया। 

दरअसल, हुआ यूं कि संचिता नाम की युवती ने ट्वीट कर मंत्री सुषमा स्वराज से कहा कि मूल ट्वीट को हटाना पड़ा है क्यों कि मेरे दोस्त के पास अप्रासंगिक कॉल आना शुरू हो गए थे। आगे उसने कहा, 'सुषमा स्वराज कृपया मुझे बताएं कि कौन से कदम उठाए गए हैं, जिसके चलते 24 घंटे से अधिक समय तक पूरी समस्या में देरी हुई है?'



युवती द्वारा विदेश मंत्री से पूछे गए सवाल की भाषा को लेकर एक यूजर राजेश चंद्रा ने नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट किया, 'विदेश मंत्रालय के खिलाफ युवती कठोर भाषा का क्यों इस्तेमाल कर रही है? दुर्भाग्यपूर्ण है, हर कोई मानता है कि सहायता सही है। कृपया धैर्य का प्रयोग करें।' 


राजेश चंद्रा की नाराजगी को विदेश मंत्री ने रिट्वीट कर कहा, 'बुरा मत मानो। विदेश मंत्रालय इन दिनों केवल कठोर भाषा सुन रहा है।'


इसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने युवती के पूछे गए सवाल का जवाब बहुत ही धर्य से देते हुए कहा, 'बेटा-मैं तुम्हारा गुस्सा समझ सकती हूं। हम सभी प्रयास कर रहे हैं। हमारे कान्सुल जनरल और राजदूत ने इस मामले को उठाया था। अब हमने इंडोनेशिया के विदेश मंत्री से बात की है। मिशन के हमारे डिप्टी चीफ भी इसे हल करने के लिए विदेश मंत्रालय में हैं।'


आपको बता दें कि अभी हाल ही में एक हिंदू-मुस्लिम दंपति को पासपोर्ट जारी करने को लेकर मचा घमासान मच गया था, जिसमें सुषमा स्वराज ने ट्विटर के जरिए ही मामले को सुलझाने के प्रयास किए थे।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: EAM is listening to only harsh language these days says Sushma Swaraj laments criticism on Twitter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे